Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सिक्योरिटी लाइसेंस रद्द होने पर सेलेबी की सफाई, कहा- 'न हम तुर्की की कंपनी, न एर्डोगन परिवार से नाता'

सिक्योरिटी लाइसेंस रद्द होने पर सेलेबी की सफाई, कहा- 'न हम तुर्की की कंपनी, न एर्डोगन परिवार से नाता'

सेलेबी एविएशन ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यप एर्दोआन की बेटी सुमेये एर्दोआन से जुड़े होने के आरोपों का खंडन किया है। कंपनी ने कहा कि उसमें 65 फीसदी हिस्सेदारी अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की है।

Edited By: Shakti Singh
Published : May 15, 2025 23:42 IST, Updated : May 15, 2025 23:56 IST
Celebi Aviation
Image Source : X/ANI सेलेबी एविएशन

सेलेबी एविएशन इंडिया ने सिक्योरिटी लाइसेंस रद्द होने के बाद अपनी सफाई में कहा है कि उसका तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यप एर्दोआन की बेटी सुमेये एर्दोआन से कोई संबंध नहीं है। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि वह तुर्की की कंपनी नहीं है। सेलेबी एविएशन ने एक बयान जारी कर कहा कि वह भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार सभी मानकों का पालन करती है और आगे भी ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

भारत में अपने स्वामित्व और संचालन के बारे में सोशल मीडिया पर प्रसारित आरोपों का खंडन करते हुए कंपनी कहा कि ये आरोप भ्रामक और तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। इस बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट ने कंपनी के साथ अपना करार खत्म कर दिया है।

किसके पास है कंपनी की हिस्सेदारी

सेलेबी के आधिकारिक बयान में कहा गया है, "हम किसी भी मानक से तुर्की की कंपनी नहीं हैं और कॉर्पोरेट प्रशासन, पारदर्शिता और तटस्थता की विश्व स्तर पर स्वीकृत प्रथाओं का पूरी तरह से पालन करते हैं, किसी भी विदेशी सरकार या व्यक्तियों के साथ हमारा कोई राजनीतिक संबंध नहीं है।" सेलेबी एविएशन इंडिया ने इस बात पर जोर दिया कि यह एक पेशेवर रूप से शासित, वैश्विक रूप से संचालित विमानन सेवा कंपनी है, जिसमें अधिकांश हिस्सेदारी कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात और पश्चिमी यूरोप के अंतर्राष्ट्रीय संस्थागत निवेशकों के पास है।

सेलेबी एविएशन ने स्पष्ट किया कि इसकी 65% हिस्सेदारी इन अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों के पास है, जिसमें जर्सी में पंजीकृत फंड एक्टेरा पार्टनर्स II एल.पी. के पास सेलेबी हवासिलिक होल्डिंग ए.एस. की 50% हिस्सेदारी है, और शेष 15% हिस्सेदारी डच-पंजीकृत इकाई अल्फा एयरपोर्ट सर्विसेज बी.वी. के पास है।

तुर्की में हुई थी स्थापना

सेलेबी एविएशन की स्थापना 1958 में सेलेबियोग्लू परिवार द्वारा तुर्की की पहली निजी और स्वतंत्र ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी के रूप में की गई थी। यह कंपनी भारत में 15 से अधिक वर्षों से काम कर रही है और निजी ग्राउंड हैंडलिंग क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, जिसने सीधे तौर पर 10,000 से अधिक भारतीयों को रोजगार दिया है और हजारों परिवारों का समर्थन किया है। सेलेबी एविएशन ने दीर्घकालिक बुनियादी ढांचे में 220 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है और भारत के नौ व्यस्ततम हवाई अड्डों पर परिचालन करती है।

सेलेबी एविएशन की सफाई

राजनीतिक संबद्धता और तुर्की सरकार के साथ संबंधों की अफवाहों पर टिप्पणी करते हुए, सेलेबी एविएशन ने स्पष्ट रूप से इन दावों को खारिज कर दिया कि उसका तुर्की सरकार या राजनीतिक हस्तियों के साथ कोई संबंध है। कंपनी ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यप एर्दोआन की बेटी सुमेये एर्दोआन से जुड़े आरोपों का विशेष रूप से खंडन किया और कहा कि उनकी मूल संगठन में कोई शेयरधारिता या स्वामित्व नहीं है। तुर्की की शेयरधारिता केवल संस्थापक चेलेबियोग्लू परिवार के सदस्यों कैन चेलेबियोग्लू और कैनान चेलेबियोग्लू तक सीमित है, जिनमें से प्रत्येक की हिस्सेदारी 17.5% है, तथा उनका किसी राजनीतिक संबद्धता या संगठन से कोई संबंध नहीं है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement