दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में मंगलवार को काफी हंगामा देखने को मिला। निलंबित वकील राकेश किशोर के ऊपर हमला हो गया है। बता दें कि राकेश किशोर वही वकील हैं जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई के ऊपर जूता फेंका था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें राकेश किशोर के साथ मारपीट हो रही है। अब राकेश किशोर खुद सामने आए हैं और इस पूरी घटना को लेकर बातचीत की है।
राकेश किशोर ने क्या बताया?
कड़कड़डूमा कोर्ट घटना को लेकर निलंबित वकील राकेश किशोर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने दावा किया है कि उन पर मंगलवार को (कड़कड़डूमा कोर्ट में) 100-150 लोगों ने चप्पलों से हमला किया। उन्होंने बताया- "जब वो लोग मुझे मार रहे थे तो मैंने उनसे पूछा कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं। उन्होंने जवाब दिया कि ऐसा तत्कालीन सीजेआई गवई के साथ हुई घटना के कारण हुआ। उन्होंने सनातन धर्म का भी अपमान किया है।"
क्या थी पूरी घटना?
आपको बता दें कि बीते 6 अक्तूबर 2025 को वकील राकेश किशोर ने अदालती कार्यवाही के दौरान सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की ओर जूता उछालने की कोशिश की थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने 27 अक्टूबर को वकील के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू करने से इनकार कर दिया था सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए दिशानिर्देश बनाने पर विचार करेगा। जानकारी के मुताबिक, खुद तत्कालीन CJI BR गवई ने ही वकील के खिलाफ कार्यवाही करने से इनकार कर दिया था।
वकील राकेश किशोर के इस कदम के कारण बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने उनका लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। इस घटना की पूरे देश में निंदा हुई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस घटना की निंदा करते हुए तत्कालीन CJI BR गवई से बात की थी।
इस शहर में 18 घंटे के लिए इंटरनेट करना पड़ा बंद, प्रशासन को लेना पड़ा फैसला