घर के किचन में रखे डस्टबिन का पूरे दिन में कई बार इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में इसकी साफ सफाई का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है। लेकिन कई बार लोग पूरे घर की सफाई करते हैं, बस डस्टबिन की सफाई करना भूल जाते हैं। ऐसे में पुराने कचरे की नमी, सब्ज़ी के छिलके, बंद ढक्कन के कारण इसके बदबू आने लगती है। इसकी दुर्गंध की वजह से किचन में काम करना भी काफी मुश्किल होता है। डस्टबिन से निकलने वाली गंध न सिर्फ़ रसोई बल्कि पूरे कमरे में फैल जाती है। ऐसे में समय समय पर इसकी सफाई करना बेहद जरूरी है। यहां हम कुछ आसान घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से डस्टबिन की आसानी से सफाई कर सकते हैं।
सिरका और डिटर्जेंट
डस्टबिन की सफाई करने और दुर्गंध को दूर भगाने के लिए आप सिरका और डिटर्जेंटका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक मग गर्म पानी लें। उसमें सिरका (सफेद सिरका) और थोड़ा डिश डिटर्जेंट (बर्तन धोने का साबुन) मिलाएं। इस घोल को डस्टबिन के अंदर और बाहर अच्छी तरह लगा दें और 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। हाथों में ग्लव्स पहनकर ब्रश या स्पंज की मदद से रगड़कर साफ कर लें। फिर साफ पानी से धो लें और धूप में सुखा लें (धूप में सुखाने से बैक्टीरिया खत्म होते हैं)।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा एक बेहतरीन नेचुरल क्लीनर और बदबू हटाने वाला एजेंट है। इसके लिए डस्टबिन के अंदर थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़कें। फिर ब्रश या स्पंज की मदद से थोड़ा डिटर्जेंट डालकर रगड़कर साफ करें। आखिर में गर्म पानी से धो लें और सुखा लें। इससे सारे बैक्टीरिया मर जाएंगे और बदबू भी दूर होगी।
नींबू के छिलके और गर्म पानी
नींबू या संतरे के छिलकों को पानी में डालकर उबाल लें। इस गर्म पानी से डस्टबिन को धोएं और साफ करें। इससे गंदगी के साथ-साथ बदबू भी दूर हो जाएगी।
ये टिप्स भी दिलाएंगे बदबू से छुटकारा
- कचरा डालने से पहले डस्टबिन के नीचे एक कप बेकिंग सोडा छिड़क दें। जब डस्टबिन भर जाए तो ऊपर से भी थोड़ा बेकिंग पाउडर छिड़क सकते हैं।
- बदबू सोखने के लिए, डस्टबिन के पास एक छोटे कटोरे में कॉफी बीन्स भरकर रखें। इससे कचरे की बदबू नहीं आती है।
| ये भी पढ़ें: |
|
सर्दियों में घर पर बनाएं आंवला की खट्टी-मिठी लौंजी, फटाफट नोट कर लें रेसिपी |
|
Nita Ambani Inspirational Quotes: बदल जाएगी किस्मत, अगर गांठ बांध ली नीता अंबानी की ये बातें |