Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. किचन में रखें डस्टबिन से आ रही दुर्गंध, साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे

किचन में रखें डस्टबिन से आ रही दुर्गंध, साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे

घर की सफाई तो हर कोई ही करता है लेकिन घर के किचन में रखे डस्टबिन की सफाई करना लोग अक्सर भूल जाते हैं। जिसकी वजह से इससे गंदी बदबू आती है। ऐसे में यहां हम आसान घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप बदबू को आसानी से दूर कर सकते हैं।

Written By: Ritu Raj
Published : Dec 09, 2025 01:10 pm IST, Updated : Dec 09, 2025 01:10 pm IST
How to Clean Dustbin- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK How to Clean Dustbin

घर के किचन में रखे डस्टबिन का पूरे दिन में कई बार इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में इसकी साफ सफाई का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है। लेकिन कई बार लोग पूरे घर की सफाई करते हैं, बस डस्टबिन की सफाई करना भूल जाते हैं। ऐसे में पुराने कचरे की नमी, सब्ज़ी के छिलके, बंद ढक्कन के कारण इसके बदबू आने लगती है। इसकी दुर्गंध की वजह से किचन में काम करना भी काफी मुश्किल होता है। डस्टबिन से निकलने वाली गंध न सिर्फ़ रसोई बल्कि पूरे कमरे में फैल जाती है। ऐसे में समय समय पर इसकी सफाई करना बेहद जरूरी है। यहां हम कुछ आसान घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से डस्टबिन की आसानी से सफाई कर सकते हैं।

सिरका और डिटर्जेंट

डस्टबिन की सफाई करने और दुर्गंध को दूर भगाने के लिए आप सिरका और डिटर्जेंटका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक मग गर्म पानी लें। उसमें सिरका (सफेद सिरका) और थोड़ा डिश डिटर्जेंट (बर्तन धोने का साबुन) मिलाएं। इस घोल को डस्टबिन के अंदर और बाहर अच्छी तरह लगा दें और 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। हाथों में ग्लव्स पहनकर ब्रश या स्पंज की मदद से रगड़कर साफ कर लें। फिर साफ पानी से धो लें और धूप में सुखा लें (धूप में सुखाने से बैक्टीरिया खत्म होते हैं)।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा एक बेहतरीन नेचुरल क्लीनर और बदबू हटाने वाला एजेंट है। इसके लिए डस्टबिन के अंदर थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़कें। फिर ब्रश या स्पंज की मदद से थोड़ा डिटर्जेंट डालकर रगड़कर साफ करें। आखिर में गर्म पानी से धो लें और सुखा लें। इससे सारे बैक्टीरिया मर जाएंगे और बदबू भी दूर होगी।

नींबू के छिलके और गर्म पानी

नींबू या संतरे के छिलकों को पानी में डालकर उबाल लें। इस गर्म पानी से डस्टबिन को धोएं और साफ करें। इससे गंदगी के साथ-साथ बदबू भी दूर हो जाएगी।

ये टिप्स भी दिलाएंगे बदबू से छुटकारा

  • कचरा डालने से पहले डस्टबिन के नीचे एक कप बेकिंग सोडा छिड़क दें। जब डस्टबिन भर जाए तो ऊपर से भी थोड़ा बेकिंग पाउडर छिड़क सकते हैं।
  • बदबू सोखने के लिए, डस्टबिन के पास एक छोटे कटोरे में कॉफी बीन्स भरकर रखें। इससे कचरे की बदबू नहीं आती है।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Features से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement