Saturday, April 20, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र में खत्म नहीं होगा लॉकडाउन, 30 जून के बाद भी रहेगा लागू: CM उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में 30 जून के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि 30 जून के बाद कुछ और जरूरी सेवाओं को शुरू किया जाएगा।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 28, 2020 15:02 IST
महाराष्ट्र में खत्म नहीं होगा लॉकडाउन, 30 जून के बाद भी रहेगा लागू: CM उद्धव ठाकरे- India TV Hindi
Image Source : @TWITTER महाराष्ट्र में खत्म नहीं होगा लॉकडाउन, 30 जून के बाद भी रहेगा लागू: CM उद्धव ठाकरे

मुंबई: महाराष्ट्र में 30 जून के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि 30 जून के बाद कुछ और जरूरी सेवाओं को शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'कोरोना का संकट दूर नहीं हुआ है। 30 तारीख के बाद हम लॉकडाउन नहीं हटाएंगे। लेकिन, सावधानी के साथ 1 जुलाई से हम कुछ और जरूरी सेवाएं शुरू करने जा रहें हैं।'

इसके अलावा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्लाज्मा थैरेपी की तारफ की। उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में प्लाज्मा के रिजल्ट अच्छे आ रहे हैं। 10 में से 9 का इलाज सफल रहा है। अब इसके सेंटर 2 से और बढ़ाएंगे। लोग प्लाज्मा डोनेट करें।' CM ठाकरे ने कहा देश में कोरोना पर सबसे ज्यादा प्लाज्मा थैरेपी का उपयोग करने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य बनने वाला है।

ठाकरे ने कहा, 'हम प्लाज्मा दान केंद्र बढ़ाने वाले हैं। जिन लोगों को कोरोना हुआ और वह ठीक हुए, ऐसे लोगों की एंटीबॉडी का प्लाज्मा लेकर हम बाकी मरीजों को बचाएंगे। महाराष्ट्र सरकार की कोशिश रहेगी कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों का रक्तदान ज्यादा से ज्यादा हो।' उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हर उन दवाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिनसे कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त उद्धव ठाकरे ने कहा कि 'किसानों को फर्जी बीज देने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। उनके नुकसान की भरपाई करवाएंगे। किसानों को फंसाने वालों के साथ सख्ती से निपटेंगे। किसानों को कर्जमुक्त करने का कार्य फिर से जारी रहेगा।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement