Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'वोट जिहाद का मुकाबला करने के लिए धर्म युद्ध तो करना पड़ेगा', देवेंद्र फडणवीस EXCLUSIVE INTERVIEW

'वोट जिहाद का मुकाबला करने के लिए धर्म युद्ध तो करना पड़ेगा', देवेंद्र फडणवीस EXCLUSIVE INTERVIEW

देवेंद्र फडणवीस ने इंडिया टीवी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि जिस प्रकार से वोट जिहाद का प्रयोग कांग्रेस और एमवीए ने किया तो फिर इसके लिए धर्म युद्ध तो करना पड़ेगा। यह एक तरह से लोगों को जगाने का प्रयास है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Nov 14, 2024 16:37 IST, Updated : Nov 14, 2024 17:44 IST
देवेंद्र फडणवीस EXCLUSIVE INTERVIEW- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV देवेंद्र फडणवीस EXCLUSIVE INTERVIEW

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी के कद्दावर नेता देवेंद्र फडणवीस ने इंडिया टीवी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि जिस प्रकार से वोट जिहाद का प्रयोग कांग्रेस और एमवीए ने किया तो फिर इसके लिए धर्म युद्ध तो करना पड़ेगा। यह एक तरह से लोगों को जगाने का प्रयास है।

'बंटोगे तो कटोगे' से मैं सहमत:  फडणवीस

वहीं बंटोगे तो कटोगे नारे से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि वे योगी आदित्यनाथ जी की बात से बिल्कुल सहमत हैं। फडणवीस ने कहा-'कोई भी समाज अगर बंटेगा तो समाप्त हो जाएगा। इतिहास ने हमें दिखाया है। कांग्रेस ने जातियों में बांटने की लगातार कोशिश की है ताकि वे एक दूसरे से लड़ते रहें। इसलिए अगर कोई यह कहता है कि बंटोगे तो कटोगे। तो इसमें क्या गलत है। हां उसे और पॉजिटिवली कहा जा सकता है, जो हमारे प्रधानमंत्री जी ने नारा दिया-एक है तो सेफ है।' फडणवीस ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी हिंदू-मुस्लिम के आधार पर देश को बांटना चाहती है। वह तुष्टिकरण की नीति को अपनाती रही है। उन्होंने कहा- हमारी नीति है जस्टिस फॉर ऑल एंड अपीजमेंट फॉर नन।

पब्लिक सेंटिमेंट को समझ नहीं पाए हैं अजित दादा: फडणवीस

बंटोगे तो कटोगे के नारे पर अजित पवार के रुख से जुड़े सवाल पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अजित दादा अभी भी जो सेंटिमेंट है उसको समझ नहीं पाए हैं। मेरे साथी हैं। बहुत सुलझे हुए राजनीतिज्ञ हैं। वो लोगों के सेंटिमेंट समझने में गलती कर रहे हैं। जिस तरह से वोट जिहाद के बाद लोगों के मन में आक्रोश है कि हम किस ओर जा रहे हैं। अगर वो इसे समझ लेंगे तो फिर ऐसा नहीं कहेंगे।

उद्धव ठाकरे के साथ फिर से गठबंधन पर क्या बोले फडणवीस?

उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ फिर से वापस लौटने के सवाल पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राजनीति में असंभव कुछ भी नहीं लेकिन ये संभव भी नहीं है। हमारे रास्ते अलग हो चुके हैं। उन्होंने विचारधारा छोड़ दी। जिस राजनीति को बाला साहब ठाकरे ने नकारा उसे उन्होंने चुन लिया। वहीं उद्धव ठाकरे से मुलाकात के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि जब से नई सरकार बनी तब से लेकर आज तक उद्धव जी से मेरी वन टू वन कभी मीटिंग नहीं हुई है। 

मराठा आरक्षण

मराठा आरक्षण के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मराठा आरक्षण की लड़ाई 1980 में शुरू हुई। मराठाओं को पहला आरक्षण देवेंद्र फडणवीस ने दिया। देवेंद्र फजडणवीस जबतक मुख्यमंत्री रहा तब तक हाईकोर्ट ने भी उस आरक्षण को वैध ठहराया। महाराष्ट्र में मराठाओं को 10 प्रतिशत आरक्षण जारी है। 

कोई गलत बात करेगा तो छोड़ेंगे नहीं

मदरसों के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि हमने मदरसे बंद नहीं किए। उन्होंने कहा-'अगर मदरसों में जिहादी तैयार करोगे तो फिर उन्हें चलने देने का कोई कारण तो नहीं है। हमलोगों ने कोशिश की मजहबी शिक्षा के साथ-साथ गणित, साइंस की शिक्षा मिले। हमारा मानना साफ है कि भारत में रहनेवाला मुसलमान भी भारतीय है। हम तो यही कहना चाहते हैं कि जैसे आम भारतीय रहते हैं वैसे ही यहां का मुसलमान भी रहे। उनका भी विकास हो। हम मुसलमानों के खिलाफ नहीं बल्कि तुष्टिकरण के खिलाफ हैं। हमने मुसलमानों पर अन्याय नहीं किया लेकिन हां कोई गलत बात करेगा तो छोड़ेंगे नहीं।'

यहां देखें पूरा इंटरव्यू

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement