Thursday, March 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: पुणे की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक महिला की मौत, एक घायल, दमकल की 4 गाड़ियां मौजूद

महाराष्ट्र: पुणे की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक महिला की मौत, एक घायल, दमकल की 4 गाड़ियां मौजूद

महाराष्ट्र के पुणे में एक बिल्डिंग में आग लगने की वजह से एक महिला की मौत हो गई है और एक महिला गंभीर रूप से घायल है, उसका इलाज चल रहा है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Feb 09, 2025 17:47 IST, Updated : Feb 09, 2025 17:56 IST
pune fire
Image Source : ANI पुणे की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के कोंढवा में एनआईबीएम रोड पर एक आवासीय इमारत में आग लग गई है। इस आग को जुटाने के लिए मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां मौजूद हैं। आग तो बुझा दी गई है लेकिन इस आग की वजह से एक महिला की मौत हो गई है और एक महिला घायल है, उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

पुणे अग्निशमन विभाग ने इस घटना पर बयान दिया है और कहा है, 'पुणे के कोंढवा में एनआईबीएम रोड पर एक आवासीय इमारत में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई है। आग बुझा दी गई है। एक घायल का इलाज चल रहा है।'

जनवरी में ठाणे के हाइपरसिटी मॉल में लगी थी आग

इससे पहले महाराष्ट्र के ठाणे जिले के घोड़बंदर रोड परिसर स्थित हाइपरसिटी मॉल में जनवरी में अचानक आग लग गई थी। मॉल के दूसरे माले पर स्थित पूमा ब्रांड के आउटलेट में सुबह लगभग 7:50 बजे अचानक आग लग गई थी। गनीमत रही कि यह घटना सुबह के वक्त हुई और मॉल में कोई भी ग्राहक मौजूद नहीं था, जिसके कारण बड़ी दुर्घटना टल गई।

ठाणे नगर निगम के आपदा विभाग को जैसे ही आग की जानकारी मिली, वह तुरंत घटनास्थल पर टीम के साथ पहुंचा। इसके अलावा, कासरवडवली पुलिस स्टेशन के अधिकारी भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग ने एक पिकअप फायर गाड़ी, फायर ऑफिसर, एक रेस्क्यू गाड़ी और एक हाई राइज गाड़ी भेजी। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया।

हाइपरसिटी मॉल घोड़बंदर रोड का प्रमुख शॉपिंग डेस्टिनेशन है। आमतौर पर गारमेंट्स और जूते-चप्पल खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं। खासकर घोड़बंदर क्षेत्र को एक हाई-प्रोफाइल इलाका माना जाता है, जहां लोग रोजमर्रा की जरूरी चीजें भी यहां से खरीदते हैं। यदि यह घटना दिन के समय होती और मॉल में ग्राहक होते, तो यह एक बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement