Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मिजोरम
  3. मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने कहा- लोक सेवा परीक्षाओं में कोई अनियमितता नहीं

मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने कहा- लोक सेवा परीक्षाओं में कोई अनियमितता नहीं

मिजोरम की राजधानी आइजोल में मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने कहा कि लोक सेवा परीक्षाओं में कोई अनियमितता नहीं मिली है। इसका आयोजन एमपीएससी ने किया था।

Edited By: Shakti Singh
Published : May 03, 2024 23:48 IST, Updated : May 03, 2024 23:48 IST
Lalduhoma- India TV Hindi
Image Source : PTI लालदूहोमा

मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने शुक्रवार को कहा कि हाल ही में सौंपी गई एक जांच रिपोर्ट के अनुसार मिजोरम लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षाओं में कोई अनियमितता नहीं पाई गई। उन्होंने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्य सचिव एम लालमंजुआला द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकला कि सिविल सेवा परीक्षाओं में “कोई अनियमितताएं नहीं” थी और “कोई अंक नहीं बदले गए” जैसा कि एक छात्र संगठन ने आरोप लगाया था। 

लालदुहोमा ने कहा कि जांच अधिकारी ने पिछले साल एमपीएससी द्वारा सिविल सेवा परीक्षाओं के संचालन में कथित अनियमितताओं का गहन अध्ययन और गहन जांच की। लालदुहोमा ने संवाददाताओं को बताया, “जांच अधिकारी ने पिछले सप्ताह अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंपी। जांच में पाया गया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के संचालन में कोई अनियमितता नहीं हुई। यह भी पाया गया कि उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों में कोई बदलाव नहीं किया गया।” 

एमजेडपी ने लगाए थे अनियमितता के आरोप

मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने कहा, जांच में पाया गया कि उत्तर पुस्तिकाओं पर दर्शाए गए और बाद में एक खास तरह के रसायन का उपयोग करके मिटाए गए अंक बिल्कुल सारणीबद्ध कॉपियों पर दिए गए अंकों के समान थे। मिजोरम के शीर्ष छात्र संगठन मिजो जिरलाई पावल (एमजेडपी) ने अनियमितताओं के आरोप लगाए थे। एमजेडपी ने कहा कि उसे जांच के निष्कर्षों पर विश्वास नहीं है और वह जांच रिपोर्ट की एक प्रति प्राप्त होने पर भविष्य की कार्रवाई तय करेगा।

एमजेडपी के अध्यक्ष एच.लालथियानघलीमा ने कहा कि संगठन ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत रिपोर्ट की एक प्रति मांगी है, साथ ही इस बात पर संदेह जताया है कि क्या जांच अधिकारी जांच के दौरान निष्पक्ष थे।

(इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें-

रैली में तेजस्वी यादव को अचानक हुआ पीठ में दर्द, कंधे पर लादकर ले गए सुरक्षाकर्मी, देखें- वीडियो

तिहाड़ की जेल नंबर-3 में कैदी की हत्या, दूसरे कैदी ने ली जान, जेल नंबर-2 में बंद हैं केजरीवाल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मिजोरम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement