Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Bajaj Auto ने लॉन्‍च की Pulsar NS 125 मोटरसाइकिल, कीमत है 93,690 रुपये

Bajaj Auto ने लॉन्‍च की Pulsar NS 125 मोटरसाइकिल, कीमत है 93,690 रुपये

कंपनी का लक्ष्य एनएस 125 मॉडल के साथ पहली बार स्पोर्ट बाइक खरीदने वाले ग्राहक हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 20, 2021 15:38 IST
Bajaj Auto launches Pulsar NS 125 motorcycle priced at Rs 93,690- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Bajaj Auto launches Pulsar NS 125 motorcycle priced at Rs 93,690

नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख दोपहिया निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने मंगलवार को अपनी नई पल्‍सर एनएस 125 (Pulsar NS 125) मोटरसाइकिल को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। इसकी दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत 93,690 रुपये है। पल्‍सर एनएस 125 में एक 125सीसी बीएस-6 डीटीएस-आई इंजन है, जो 12पीएस की पावर और 11एनएम का पीक टॉक पैदा करता है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि नाइट्रॉक्‍स मोनो-शॉक एब्‍जोर्बर हाई स्‍पीड पर स्‍टैबिलिटी प्रदान करता है।

लॉन्‍च पर बोलते हुए बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट-मोटरसाइकिल, सारंग खांडे ने कहा कि नई पल्‍सर एनएस 125 एक नया रोमांच प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई है। अपने विभिन्‍न क्‍लास लीडिंग फीचर्स के साथ यह एक बड़े उपभोक्‍ता समूह को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल होगी।

पल्‍सर 125 को उपभोक्‍ताओं की बहुत अच्‍छी प्रतिक्रिया मिली है और हमें पूरा भरोसा है कि नई एनएस 125 एंट्री स्‍पोर्ट बाइक सेगमेंट में ब्रांड की स्थिति को और मजबूत करेगी।

बजाज ऑटो उच्‍च प्रतिस्‍पर्धी शुरुआती स्‍पोर्ट सेगमेंट में पल्‍सर एनएस सीरीज की पेशकश करती है, जिसमें एनएस 200 और एनएस 160 शामिल है। कंपनी का लक्ष्‍य एनएस 125 मॉडल के साथ पहली बार स्‍पोर्ट बाइक खरीदने वाले ग्राहक हैं।

कोरोना की दूसरी लहर के बीच वित्‍त मंत्रालय ने किया बड़ी मदद का ऐलान...

कोरोना की दूसरी लहर के बीच वित्‍त मंत्रालय ने किया बड़ी मदद का ऐलान...

देश से Covid-19 को खत्‍म करने के लिए मोदी सरकार का बड़ा कदम...

गोल्‍ड ज्‍वेलरी के लिए अनिवार्य हॉलमार्किंग 1 जून से होगा लागू या नहीं?

1998-99 के बाद पहली बार पेट्रोल-डीजल व अन्‍य ईंधन का हुआ ये हाल...

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement