
Bajaj Auto total sales dips 3 pc to 3,94,473 units in Jan
नई दिल्ली। देश की प्रमुख दोपहिया निर्माता बजाज ऑटो की कुल बिक्री जनवरी में 3.1 प्रतिशत गिरकर 3,94,473 वाहन रही। इससे पिछले साल कंपनी ने जनवरी में 4,07,150 वाहन की बिक्री की थी। कंपनी की घरेलू बिक्री इस दौरान 1,92,872 वाहन रही, जो पिछले साल की इसी अवधि की 2,31,461 वाहन बिक्री से 16.6 प्रतिशत कम है।
समीक्षावधि में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,57,796 वाहन बेचे, जो पिछले साल इसी अवधि में बेचे गए 203,358 वाहनों की संख्या से 22.4 प्रतिशत कम है।