Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. FCA India ने 2020 में बनी MY20 Jeep Compass की 547 यूनिट को किया रिकॉल, वाइपर असेंबली में है खराबी

FCA India ने 2020 में बनी MY20 Jeep Compass की 547 यूनिट को किया रिकॉल, वाइपर असेंबली में है खराबी

महिंद्रा एंड महिद्रा ने शनिवार को कहा कि जुलाई में उसके ट्रैक्टर की बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 25,402 इकाई हो गई।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 01, 2020 18:13 IST
FCA India recalls 547 units of MY20 Jeep Compass- India TV Paisa
Photo:FCA INDIA

FCA India recalls 547 units of MY20 Jeep Compass

नई दिल्‍ली। ऑटोमोबाइल विनिर्माता एफसीए इंडिया ने कहा कि वह अपने एमवाई20 जीप कम्पास मॉडल की 547 इकाइयों को वापल बुलाएगी। कंपनी ने बताया कि वह एहतियात के तौर पर वाइपर असेंबली में इस्तेमाल होने वाले ब्रेस नट के फिटमेंट में सुधार के लिए इन इकाइयों को वापस ले रही है।

कंपनी ने बताया कि एक नियमित वाहन गुणवत्ता परीक्षण के दौरान उसने पाया कि ब्रेस नट को बेहतर बनाने की गुंजाइश है, जिसका इस्तेमाल एमवाई20 जीप कम्पास वाहनों की वाइपर असेंबली में किया जाता है। कंपनी ने बताया कि इन वाहनों को 2020 में विनिर्मित किया गया था।

एमएंडएम की जुलाई में ट्रैक्टर बिक्री 27 प्रतिशत बढ़ी

महिंद्रा एंड महिद्रा ने शनिवार को कहा कि जुलाई में उसके ट्रैक्टर की बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 25,402 इकाई हो गई। कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसने जुलाई 2019 में 19,992 इकाइयों की बिक्री की थी। एमएंडएम ने कहा कि इस साल जुलाई में उसकी घरेलू बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर 24,463 इकाई रही, जो एक साल पहले के समान महीने में 19,174 इकाई थी। समीक्षाधीन महीने के दौरान 939 इकाइयों का निर्यात किया गया, जबकि पिछले साल जुलाई में यह आंकड़ा 818 था। इस तरह निर्यात में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

एमएंडएम के अध्यक्ष (कृषि उपकरण क्षेत्र) हेमंत सिक्का ने कहा कि यह किसी भी जुलाई में सबसे अधिक बिक्री है। किसानों के पास नकदी की अच्छी आवक, अधिक खरीफ बुवाई, सामान्य मानसून और सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक खर्च जारी रहने के कारण बनी सकारात्मक भावना के चलते मजबूत मांग जारी है। उन्होंने हालांकि कहा कि कुछ राज्यों में स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन और कोविड-19 से संबंधित प्रभाव के कारण समीक्षाधीन महीने में आपूर्ति पक्ष की चुनौतियां पैदा हुईं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement