
FCA India launches online retail platform for Jeep
नई दिल्ली। फिएट क्रिस्लर ऑटोमोबाइल्स (एफसीए) इंडिया ने कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के बीच ग्राहकों के लिए जीप की ऑनलाइन खुदरा बिक्री की सुविधा शुरू की है। कंपनी ने शनिवार को कहा कि आवाजाही पर अंकुश के बीच उसके ग्राहकों को शोरूम पर आने की जरूरत नहीं है।
कंपनी ने बयान में कहा कि उसकी इस ऑनलाइन टच फ्री सुविधा के जरिये ग्राहक शोरूम में आए बिना जीप की बुकिंग कर सकते हैं। ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव के लिए सैनेटाइज्ड वाहन उनके घर के दरवाजे पर उपलब्ध होगा।
एफसीए इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पार्थ दत्ता ने कहा कि हमारी प्रतिबद्धता ग्राहकों को जीप तक पहुंच उपलब्ध कराने की है। ग्राहकों को स्वस्थ्य, सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से जीप की बिक्री को हमने ऑनलाइन सुविधा शुरू की है।
उन्होंने कहा कि ग्राहकों के लिए इस सुविधा का इस्तेमाल करना काफी आसान होगा। घर अपने घर पर रहकर ही जीप की बुकिंग कर सकते हैं और उसकी डिलिवरी ले सकते हैं।