Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. हार्ले डेविडसन ने दिया दिवाली का तोहफा, पेश की पहले से हल्‍की लेकिन पावरफुल 4 मोटरसाइकिलें

हार्ले डेविडसन ने दिया दिवाली का तोहफा, पेश की पहले से हल्‍की लेकिन पावरफुल 4 मोटरसाइकिलें

अपनी पावरफुल बाइक के लिए प्रसिद्ध हार्ले डेविडसन अपनी 115वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर कंपनी ने भारत में अपनी चार मोटरसाइकिलें लॉन्‍च कर दी हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Oct 13, 2017 10:34 am IST, Updated : Oct 13, 2017 10:34 am IST
हार्ले डेविडसन ने दिया दिवाली का तोहफा, पेश की पहले से हल्‍की लेकिन पावरफुल 4 मोटरसाइकिलें- India TV Paisa
हार्ले डेविडसन ने दिया दिवाली का तोहफा, पेश की पहले से हल्‍की लेकिन पावरफुल 4 मोटरसाइकिलें

नई दिल्‍ली। दुनिया भर में अपनी पावरफुल बाइक के लिए प्रसिद्ध हार्लेडेविडसन अपनी 115वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर कंपनी ने भारत में अपनी चार मोटरसाइकिलें लॉन्‍च कर दी हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने ही इन बाइक को इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया है। 2018 एडिशन वाली ये बाइक हैं स्ट्रीट बॉब, फैट बॉब, फैट बॉय और दी हेरिटेज क्लासिक। कंपनी ने इन बाइक में कुछ खास बदलाव किए हैं। इन सभी बाइक्स को नए फ्रेम और नए मिलवॉकी 8 इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है।

सबसे पहले बात करते हैं दी हेरिटेज क्लासिक की, तो 2018 एडिशन की इस हार्ले बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 18.99 रुपए है। इसे नए 107 मिलवॉकी 8 इंजन के साथ पेश किया गया है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले यह बाइक 10 फीसदी ज्‍यादा तेज गति से भागती है। इसके साथ ही कंपनी ने फैट बॉब का 2018 एडिशन लॉन्‍च किया है। इस बाइक में 1745सीसी का 8 वाल्व मिलवॉकी 8, ऑइल कूल्ड इंजन दिया गया है। वी ट्विन मोटर वाली यह बाइक 3000 आरपीएम पर 145 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है। नई 2018 हार्ले डेविडसन फैट बॉब री-डिजाइन्ड स्टील ट्यूबुलर फ्रेम पर बनाई गई है, जो कि पहले के मुकाबले 65 फीसदी ज्यादा मजबूत है। इसमें पुराने मॉडल के मुकाबले 50 फीसदी कम पुर्जे लगाए गए हैं। वेल्डिंग भी 22 पर्सेंट कम है। इसकी दिल्ली के एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपए है।

अब बात करते हैं स्ट्रीट बॉब की तो पुरानी बाइक के मुकाबले यह करीब 8 गुना हल्‍की है। राइड क्वॉलिटी तो बेहतर है ही, साथ ही नई डिजाइन में पहले से छोटा टैंक है। दिल्ली के एक्स शोरूम में इसकी कीमत 11.99 रुपए है। फैट बॉय की बात करें तो इसमें स्क्वैरिश क्रोम एलईडी हेडलैप्स और सॉलिड बिलट ऐल्युमिनियम वील्स के साथ आने वाली इस बाइक की कीमत दिल्ली के एक्स शोरूम में 17.49 रुपए है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Auto से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement