Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Honda 16 मार्च को लॉन्‍च करेगी नई कॉम्‍पैक्‍ट SUV WR-V, 21 हजार रुपए के साथ शुरू हुई प्री-बुकिंग

Honda 16 मार्च को लॉन्‍च करेगी नई कॉम्‍पैक्‍ट SUV WR-V, 21 हजार रुपए के साथ शुरू हुई प्री-बुकिंग

होंडा कार्स इंडिया अपने नए कॉम्‍पैक्‍ट स्‍पोर्ट्स यूटीलिटी व्‍हीकल (SUV) WR-V को भारत में 16 मार्च को लॉन्‍च करेगी। गुरुवार से इसकी प्री-बुकिंग शुरू हुई।

Abhishek Shrivastava
Published : Mar 02, 2017 05:54 pm IST, Updated : Mar 02, 2017 05:54 pm IST
Honda 16 मार्च को लॉन्‍च करेगी नई कॉम्‍पैक्‍ट SUV WR-V, 21 हजार रुपए के साथ शुरू हुई प्री-बुकिंग- India TV Paisa
Honda 16 मार्च को लॉन्‍च करेगी नई कॉम्‍पैक्‍ट SUV WR-V, 21 हजार रुपए के साथ शुरू हुई प्री-बुकिंग

नई दिल्‍ली। होंडा कार्स इंडिया अपने नए कॉम्‍पैक्‍ट स्‍पोर्ट्स यूटीलिटी व्‍हीकल (SUV) WR-V को भारत में 16 मार्च को लॉन्‍च करेगी। दुनियाभर में भारत पहला ऐसा देश है, जहां होंडा WR-V का निर्माण होगा और इसे सबसे पहले यहीं लॉन्‍च किया जाएगा।

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने गुरुवार से WR-V की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है।

  • देशभर में सभी ऑथोराइज्‍ड होंडा डीलरशिप के यहां 21,000 रुपए के साथ इसकी प्री-बुकिंग करवाई जा सकती है।
  • यह कंपनी का पहला मॉडल है जिसे होंडा आरएंडडी इंडिया ने होंडा आरएंडडी कंपनी लिमिटेड जापान के सहयोग से विकसित किया है।
  • होंडा WR-V होंडा परिवार में एक नया प्रीमियम मॉडल है।
  • इसे भारतीय ग्राहकों को ध्‍यान में रखते हुए स्‍पोर्टी लाइफस्‍टाइल व्‍हीकल के तौर पर विकसित किया गया है।
  • भारतीय ग्राहक एक स्‍पोर्टी और स्टाइलिश व्‍हीकल चाहते हैं जो आकार में कॉम्‍पैक्‍ट हो और जिसमें प्रीमियम इंटीरियर्स और एडवांस्‍ड फीचर्स हों।

होंडा WR-V के बारे में बताते हुए होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के अध्‍यक्ष और सीईओ योइचिरो यूएनो ने कहा,

होंडा परिवार में WR-V पूरी तरह एक नया स्‍पोर्टी लाइफस्‍टाइल व्‍हीकल है। यह शहरों में दैनिक ड्राइविंग उपयोग के दौरान आनंद और आराम उपलब्‍ध कराएगी।

  • इससे पहले होंडा ने फरवरी में नई सिटी 2017 को लॉन्‍च किया था।
  • इस साल होंडा की यह दूसरी महत्‍वपूर्ण लॉन्चिंग हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement