YAMAHA अपने इन 3 लाख स्कूटर को बुला रहा है वापस, एक खराबी को फ्री में करेगा दुरुस्त, आपने भी ली है क्या?
ऑटो | 23 Jan 2026, 7:00 PMयामाहा मोटर इंडिया की यह रिकॉल स्वैच्छिक है। कंपनी ने अपने दो मॉडल के कुछ स्कूटर में ब्रेकिंग से जुड़ी खामियां पाई हैं, जिसके बाद कंपनी ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह घोषणा की है।



































