JLR drives in new XE in India priced at Rs 44.98 lakh
नई दिल्ली। लग्जरी कार निर्माता कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने बुधवार को घरेलू बाजार में लग्जरी सेडान एक्सई का उन्नत संस्करण पेश किया। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 44.98 लाख रुपए से शुरू होगी।
जगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने एक बयान में कहा कि नई जगुआर एक्सई इस बात का उदाहरण है कि किस तरह से इसके डिजाइन, प्रौद्योगिकी और चलाने की गतिशीलता को विस्तृत करने से नियमों को नए सिरे से परिभाषित किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि कंपनी को यकीन है कि इस पेशकश से जगुआर के प्रशंसक उत्साहित होंगे। यह नया मॉडल एयर क्वालिटी सेंसर, कनेक्टेड नेवीगेशन सिस्टम सहित कई नए फीचर्स से सुसज्जित है।






































