नई दिल्ली। एसयूवी और कमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली देश की बड़ी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए जून का महीना काफी शानदार रहा है, जून के दौरान कंपनी की गाड़ियों की बिक्री में करीब 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रविवार को महिंद्रा की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक उसकी पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में तो इजाफा हुआ ही है साथ में कमर्शियल गाड़ियों की सेल भी बढ़ी है।
महिंद्रा के मुताबिक जून में कंपनी ने कुल 45155 गाड़ियों की बिक्री की है जिसमें 41689 की बिक्री घरेलू मार्केट में हुई है और 3466 गाड़ियों का एक्सपोर्ट हुआ है। कंपनी ने पिछले साल जून में कुल 35759 गाड़ियों की बिक्री की थी, यानि पिछले साल के मुकाबले कुल बिक्री में 26 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
महिंद्रा के मुताबिक पैसेंजर सेग्मेंट में उसकी कार और वैन की बिक्री में दोगुने से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है, जून में कंपनी ने कुल 1729 कार और वैन की बिक्री की है जबकि पिछले साल जून में सिर्फ 824 गाड़ियों की सेल हुई थी। कंपनी ने पैसेंजर सेग्मेंट में कुल 18137 गाड़ियां बेची हैं जबकि पिछले साल जून में 16212 गाड़ियों की बिक्री की थी।
कमर्शियल गाड़ियों की बात करें तो महिंद्रा ने इस साल जून में कुल 19229 कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री की है जबकि पिछले साल जून में 15132 गाड़ियों की सेल की थी। जून में खत्म हुई वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही यानि अप्रैल से जून 2018 के दौरान महिंद्रा ने कमर्शियल और पैसेंजर गाड़ियो को मिलाकर कुल 140101 गाड़ियों की बिक्री की है जो वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में हुई सेल के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक है।