Maruti Suzuki gets relief from Vitara Brezza, S-Cross and Ertiga | Maruti Suzuki
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री पर इस बार असर पड़ा है। कंपनी की कुल बिक्री मामूली तौर पर घटकर फरवरी में 1,48,682 वाहन रही है। आपको बता दें कि पिछले साल फरवरी में ही यह आंकड़ा 1,49,824 वाहनों का था। हालांकि उसकी घरेलू बिक्री में हल्का-सा इजाफा देखने को मिला। मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि कंपनी की घरेलू बिक्री हल्की बढ़कर 1,39,100 कार रही जो फरवरी 2018 में 1,37,900 कार थी।
कंपनी की छोटी कारों में ऑल्टो की बिक्री इस दौरान 26.7 प्रतिशत घटकर 24,751 वाहन रही जो पिछले साल 33,789 वाहन थी। आपको बता दें कि ऑल्टो पिछले लंबे समय से न सिर्फ मारुति सुजुकी, बल्कि देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है। हालांकि कंपनी की वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री इस दौरान 11.4 प्रतिशत बढ़कर 72,678 इकाई रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 65,213 वाहन थी।
इस दौरान मारुति सुजुकी की प्रीमियम सिडैन सियाज की बिक्री 3,084 इकाई रही जो पिछले साल 4,897 वाहन रही थी। कंपनी की विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा की बिक्री 7.4 प्रतिशत बढ़कर 21,834 इकाई रही जो पिछले साल 20,324 इकाई थी। फरवरी में कंपनी का निर्यात 19.6 प्रतिशत घटकर 9,582 वाहन रहा जो पिछले साल इसी माह में 11,924 वाहन था। मारुति सुजुकी ने देश के आधे से ज्यादा कार बाजार पर लगातार अपना कब्जा जमाया हुआ है।






































