Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Maruti Suzuki अप्रैल 2020 से नहीं बेचेगी डीजल कार, कंपनी का Q4 लाभ 4.6% घटकर रहा 1795.6 करोड़ रुपए

Maruti Suzuki अप्रैल 2020 से नहीं बेचेगी डीजल कार, कंपनी का Q4 लाभ 4.6% घटकर रहा 1795.6 करोड़ रुपए

मारुति सुजुकि इंडिया का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 4.6 प्रतिशत घटकर 1795.6 करोड़ रुपए रहा है।

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : April 25, 2019 15:52 IST
Maruti Suzuki to phase out diesel models from April 2020- India TV Paisa
Photo:MARUTI SUZUKI

Maruti Suzuki to phase out diesel models from April 2020

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इडिया (MSI) ने गुरुवार को कहा है कि वह अपने पोर्टफोलियो में सभी डीजल कारों की बिक्री 1 अप्रैल, 2020 से बंद करेगी। मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि 1 अप्रैल, 2020 से हम डीजल कार की बिक्री नहीं करेंगे।

वर्तमान में कंपनी कई डीजल कारों की बिक्री करती है। वर्तमान में मारुति द्वारा घरेलू बाजार में बेचे जानी वाली कुल यूनिट में 23 प्रतिशत डीजल कार होती हैं।

शुद्ध मुनाफा 4.6 प्रतिशत घटा

मारुति सुजुकि इंडिया का शुद्ध मुनाफा वित्‍त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 4.6 प्रतिशत घटकर 1795.6 करोड़ रुपए रहा है। पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1882.1 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। जनवी-मार्च, 2019 तिमाही में कंपनी की बिक्री बढ़कर 20,737.5 करोड़ रुपए की रही। कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उसकी कार बिक्री मामूली घटकर 4,58,479 यूनिट रही।

संपूर्ण 2018-19 वित्‍त वर्ष के लिए मारुति सुजुकी का शुद्ध मुनाफा 7500.6 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्‍त वर्ष की तुलना में 2.9 प्रतिशत कम है। 2018-19 के दौरान कंपनी की कुल बिक्री 4.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18,62,449 यूनिट रही। इसमें से 1,08,749 यूनिट का निर्यात किया गया।

कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसे प्रतिकूल विदेशी विनिमय दर, जिंसों के ऊंचे दाम, ऊंचे मूल्यह्रास जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। साथ ही उसका प्रचार अभियान पर खर्च भी बढ़ा। लागत कटौती के प्रयासों से इसकी आंशिक भरपाई की गई। कंपनी के निदेशक मंडल ने 2018-19 के लिए 80 रुपए प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है।

2019-20 में होगा 4500 करोड़ रुपए का निवेश

मारुति सुजुकी इंडिया के चीफ फाइनेंशियल ऑफि‍सर अजय सेठ ने कहा कि कंपनी चालू वित्‍त वर्ष 2019-20 में 4500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यह निवेश कई चीजों में किया जाएगा। सेठ ने बताया कि न्‍यू प्रोडक्‍ट डेवलपमेंट, आरएडडी और सेल्‍स नेटवर्क के लिए जमीन खरीदने जैसी गति‍विधियों में कंपनी निवेश करेगी। वित्‍त वर्ष 2018-19 में कपनी ने 4,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement