Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मर्सिडीज ने लॉन्‍च की 2.19 करोड़ रुपए में नई प्रीमियम SUV AMG G-63, BMW ने पेश किया X-1 का पेट्रोल संस्करण

मर्सिडीज ने लॉन्‍च की 2.19 करोड़ रुपए में नई प्रीमियम SUV AMG G-63, BMW ने पेश किया X-1 का पेट्रोल संस्करण

जर्मनी की लग्‍जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज ने शुक्रवार को अपनी प्रीमियम एसयूवी AMG G-63 का नया वर्जन लॉन्‍च किया है, इसकी कीमत 2.19 करोड़ रुपए (एक्‍स-शोरूम) है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 05, 2018 16:13 IST
Mercedes Benz AMG G 63 - India TV Paisa
Photo:MERCEDES BENZ AMG G 63

Mercedes Benz AMG G 63

नई दिल्‍ली। जर्मनी की लग्‍जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज ने शुक्रवार को अपनी प्रीमियम एसयूवी AMG G-63 का नया वर्जन लॉन्‍च किया है, इसकी कीमत 2.19 करोड़ रुपए (एक्‍स-शोरूम) है। यह मॉडल 4 लीटर वी8 बीटर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगा, जो 585 हॉर्स पावर की शक्ति पैदा करता है। यह कार 4.5 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्‍पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा है।

मर्सिडीज बेंज इंडिया के उपाध्‍यक्ष, बिक्री एवं विपणन, माइकल जॉप ने कहा कि स्‍पोर्ट कार परफॉर्मेंस के साथ रॉक क्‍लाइमबिंग क्षमता, बेहतर स्‍टाइलिंग और हाई-टेक केबिन नई मर्सिडीज AMG G 63 को एक नया रूप प्रदान करता है। कंपनी लगातार नए प्रोडक्‍ट पेश कर रही है और नई AMG G 63 2018 में लॉन्‍च होने वाला 10वां प्रोडक्‍ट है।

बीएमडब्ल्यू एक्स-1 का पेट्रोल संस्करण पेश

जर्मनी की अन्‍य लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी एसयूवी एक्स-1 का पेट्रोल संस्करण पेश किया है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 37.5 लाख रुपए है। 

कंपनी ने बयान में कहा कि बीएमडब्ल्यू एक्स1एस ड्राइव 20आई को चेन्नई में कंपनी के संयंत्र में बनाया गया है।  

कंपनी ने कहा कि यह मॉडल 2लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो कि बीएस-6 मानक के अनुरूप है और 192 एचपी का पावर जेनरेट करती है। वह केवल 7.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 224 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके अलावा कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), छह एयर बैग समेत अन्य फीचर्स दिए गए हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement