Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Bajaj Pulsar खरीदने का बना रहे प्लान? जानिए इसके सभी मॉडल्स की लेटेस्ट कीमतें

Bajaj Pulsar खरीदने का बना रहे प्लान? जानिए इसके सभी मॉडल्स की लेटेस्ट कीमतें

Bajaj pulsar price and mileage : बजाज पल्सर आरएस200 बाइक 35 kmpl तक का माइलेज देती है। यह पल्सर सीरीज की सबसे महंगी बाइक है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.72 लाख रुपये है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Mar 11, 2024 8:29 IST, Updated : Mar 11, 2024 8:29 IST
बजाज पल्सर रेट लिस्ट- India TV Paisa
Photo:FILE बजाज पल्सर रेट लिस्ट

Bajaj pulsar price and mileage : बजाज पल्सर एक ऐसी बाइक है, जो गांव हो या शहर, सब जगह काफी पसंद की जाती है। लंबे समय से यह लोगों की फेवरेट बनी हुई है। बजाज ऑटो की बाइक्स में सबसे ज्यादा बिक्री पल्सर की ही होती है। यह बाइक कई मॉडल्स में आती है। 125 सीसी से लेकर आप 250 सीसी रेंज में भी बजाज पल्सर खरीद सकते हैं। बजाज पल्सर के इस समय 12 मॉडल उपलब्ध हैं। इनकी कीमतें अलग-अलग हैं। अगर आप बजाज पल्सर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आइए इसके सभी मॉडल्स की लेटेस्ट कीमतें जानते हैं।

बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125)

यह बजाज पल्सर की स्टार्टिंग रेंज है। इसकी कीमत सबसे कम है। इस बाइक का माइलेज 51.46 किलोमीटर प्रति लीटर तक है। इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 80,416 रुपये से 94,138 रुपये के बीच है।

बजाज पल्सर एनएस 125 (Bajaj Pulsar NS 125)

यह बाइक 64.75 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.05 लाख रुपये है। 

बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150)

यह पल्सर सीरीज की सबसे पुरानी बाइक है। इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 1.10 लाख रुपये से लेकर 1.15 लाख रुपये तक है। यह बाइक 47.5 kmpl तक माइलेज देती है।

बजाज पल्सर एन150 (Bajaj Pulsar N150)

यह बाइक  48 kmpl तक का माइलेज दे देती है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.18 लाख रुपये है।

बजाज पल्सर पी150 (Bajaj Pulsar P150)

बजाज पल्सर पी150 49.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक  की एक्स शोरूम प्राइस 1.17 लाख रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये तक है।

बजाज पल्सर एन160 (Bajaj Pulsar N160)

यह बाइक 59.11 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.31 लाख रुपये तक है। 

बजाज पल्सर एनएस160 (Bajaj Pulsar NS160)

इस बाइक का माइलेज 52 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस पल्सर मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 1.46 लाख रुपये है।

बजाज पल्सर आरएस200 (Bajaj Pulsar RS200)

यह पल्सर बाइक 35 kmpl तक का माइलेज देती है। यह पल्सर सीरीज की सबसे महंगी बाइक है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.72 लाख रुपये है 

 

बजाज पल्सर एनएस200 (Bajaj Pulsar NS200)

यह पल्सर बाइक 40.36 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देती है। इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 1.57 लाख रुपये है।

बजाज पल्सर 200 एफ (Bajaj Pulsar 220 F)

यह बाइक 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देती है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.38 लाख रुपये है।

बजाज पल्सर एन250 (Bajaj Pulsar N250)

बजाज की यह बाइक  35 kmpl तक का माइलेज देती है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.50 लाख रुपये है 

बजाज पल्सर एफ250 (Bajaj Pulsar F250)

यह पल्सर बाइक 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.50 लाख रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement