Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. सर्राफा बाजार में मचा 'शोर', सोना-चांदी पहुंचे रिकॉर्ड लेवल पर, जानें क्या है नया भाव

सर्राफा बाजार में मचा 'शोर', सोना-चांदी पहुंचे रिकॉर्ड लेवल पर, जानें क्या है नया भाव

लगातार चौथे सत्र में बढ़त का सिलसिला जारी रखते हुए स्थानीय बाजारों में चांदी आज जोरदार महंगी हो गई। इस तेजी को मजबूत बुनियादी बातों, उच्च औद्योगिक मांग, मुद्रास्फीति हेजिंग और तंग ग्लोबल सप्लाई का समर्थन हासिल है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jun 05, 2025 07:17 pm IST, Updated : Jun 05, 2025 07:19 pm IST
घरेलू बाजार में चांदी की कीमत नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। - India TV Paisa
Photo:INDIA TV घरेलू बाजार में चांदी की कीमत नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को चांदी की कीमतें 1,04,100 रुपये प्रति किलोग्राम के अब तक के सबसे टॉप लेवल पर पहुंच गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने बताया कि लगातार चौथे सत्र में बढ़त का सिलसिला जारी रखते हुए स्थानीय बाजारों में चांदी 2,000 रुपये उछलकर 1,04,100 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) के नए लेवल पर पहुंच गई। इससे पहले 19 मार्च को चांदी ने 1,03,500 रुपये प्रति किलोग्राम के अपने पिछले सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ था। 

सोने का भाव आज कितना 

पीटीआई की खबर के मुताबिक, सोने की कीमतों में भी 430 रुपये की तेजी आई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 430 रुपये बढ़कर 99,690 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली कीमती धातु गुरुवार को 400 रुपये बढ़कर 99,100 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त अनुबंध के लिए सोने का वायदा 635 रुपये बढ़कर 99,214 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वैश्विक स्तर पर, सोना 3,395 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चला गया, जबकि एमसीएक्स सोना 98,450 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा था।

एक्सपर्ट ने क्या कहा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि घरेलू बाजार में चांदी की कीमत नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। इस तेजी को मजबूत बुनियादी बातों, उच्च औद्योगिक मांग, मुद्रास्फीति हेजिंग और तंग ग्लोबल सप्लाई का समर्थन हासिल है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जुलाई में सबसे अधिक कारोबार वाले चांदी वायदा अनुबंध में 3,833 रुपये या 3.78 प्रतिशत की तेजी आई और यह 1,05,213 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। विदेशी बाजारों में हाजिर चांदी करीब 4 प्रतिशत बढ़कर 35.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल रिपोर्ट पर ध्यान

गांधी ने कहा कि हाजिर चांदी 35 डॉलर प्रति औंस के पिछले लेवल को पार कर गई है और उस स्तर से ऊपर कारोबार कर रही है, जो 12 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। एबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता के अनुसार, निवेशक फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति दिशा के बारे में आगे के संकेतों के लिए शुक्रवार की अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल रिपोर्ट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। मेहता ने कहा कि इसके अलावा, कोई भी नया भू-राजनीतिक घटनाक्रम अनिश्चितता की एक और परत जोड़ सकता है, जो एक बार फिर निवेशकों को सोने के सुरक्षित ठिकाने की ओर ले जाएगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement