Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. होंडा ने दमदार CB350 और CB350RS बाइक लॉन्च किया, धांसू लुक से बुलेट को मिलेगी टक्कर, जानें कीमत

होंडा ने दमदार CB350 और CB350RS बाइक लॉन्च किया, धांसू लुक से बुलेट को मिलेगी टक्कर, जानें कीमत

बाइक प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। त्योहारी सीजन को देखते हुए होंडा ने अपनी दो दमदार बाइक CB350 और CB350RS को नए अवतार में लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि इस बाइक से सीधे बुलेट को टक्कर मिलेगी। कंपनी ने स्टाइल और लुक का खासा ख्याल रखा है।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: October 10, 2023 13:52 IST
होंडा CB350RS - India TV Paisa
Photo:FILE होंडा CB350RS

त्योहारी सीजन के दौरान होंड मोटरसाइकिल ने H’ness CB350 और CB350RS को नए अवतार में लॉन्च किया है। कंपनी ने CB350 को 2,16,356 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की आकर्षक कीमत पर लॉन्च किया है। ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप पर इन मोटरसाइकिलों की बुकिंग कर सकते है। जल्द ही देश भर में इनकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। होंडा की नई प्रीमियम बिगविंग मोटरसाइकिलों को पेश करते हुए सुत्सुमु ओतानी, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ ने कहा, त्योहारी सीजन भारत में नए CB350 और CB350RS अपनी हिस्सेदारी तेजी से बढ़ाएगी। हमें विश्वास है कि विशेष रूप से क्यूरेट की गई ये मोटरसाइकिलें उपभोक्ताओं को और अधिक आकर्षित करेंगी। जानकारों का कहना है कि होंडा की इस दोनों दमदार बाइक से बुलेट को सीधी टक्कर मिलेगी। 

होंडा CB350

Image Source : HONDA
होंडा CB350

स्टाइलिंग और  कलर्स 

नया CB350 लेगेसी एडीशन होंडा आइकोनिक स्टाइलिंग और टाईमलैस डिजाइन के साथ आती है। वहीं CB350RS न्यू ह्यू एडीशन आधुनिक स्टाइल और शानदार स्टांस का बेहतरीन संयोजन है। ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम (राउण्ड एलईडी हैडलैम्प, एलईडी विंकर्स और एलईडी टेल लैम्प) इन दोनों रेट्रो मोटरसाइकिलों के स्टाइल क्वशंट को कई गुना बढ़ा देता है। CB350 लेगेसी एडीशन नई पर्ल साइरेन ब्लू कलर स्कीम में आता है। इसके फ्यूल टैंक पर नए बॉडी ग्राफिक्स और लेगेसी एडीशन बैज दिए गए हैं, जो 70 के दशक की लीजेन्डरी सीबी 350 से प्रेरित हैं। CB350RS न्यू ह्यू एडीशन स्पोर्ट्स रैड और एथलेटिक ब्लू मैटेलिक पेंट स्कीम आकर्षक टैंक ग्राफिक्स तथा दोनों व्हील्स और फेंडर्स पर स्ट्राइप्स के साथ  आती है। 

इंजन और परफोर्मेन्स

CB350 और CB350RS में बड़े और पावरफुल 348.36 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर VI OBD2 कम्प्लायन्ट PGM-FI के साथ आती हैं। यह मोटर 5 स्पीड गियर-बॉक्स के साथ 5,500 RPM पर 15.5kW की पावर और 3,000 RPM पर 30Nm का पीक टोर्क देती है। 

कीमत 

नई होंडा CB350 लेगेसी एडीशन 2,16,356 रुपये की आकर्षक कीमत पर और CB350RS न्यू ह्यू एडीशन 2,19,357 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है। ये दोनों मोटरसाइकिलें देश भर में कंपनी की प्रीमियम बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से बेची जाएंगी। एचएमएसआई इन प्रोडक्ट्स पर स्पेशल 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैण्डर्ड7 साल ऑप्शनल) भी लेकर आई है। 

यह भी पढ़ें: मारुति, महिंद्रा, होंडा की कारों पर मिल रहा ₹1 लाख तक का धमाकेदार डिस्काउंट, पसंदीदा कार पर ऑफर यहां समझें

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement