Friday, December 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. टॉप गियर में महिंद्रा की गाड़ियों की ​बिक्री, टाटा मोटर्स की सेल में मामूली गिरावट, जानें कैसा है ऑटो बाजार का हाल

टॉप गियर में महिंद्रा की गाड़ियों की ​बिक्री, टाटा मोटर्स की सेल में मामूली गिरावट, जानें कैसा है ऑटो बाजार का हाल

एमएंडएम के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव डिवीजन) वीजय एन.ने कहा, ‘हम अक्टूबर में 54,504 वाहनों की अब तक की सर्वाधिक एसयूवी बिक्री 25 प्रतिशत की वृद्धि और 96,648 वाहनों की अब तक की सर्वाधिक कुल बिक्री यानी 20 प्रतिशत की वृद्धि से काफी खुश हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Nov 01, 2024 14:21 IST, Updated : Nov 01, 2024 14:21 IST
Mahindra Thar Rox- India TV Paisa
Photo:FILE महिंद्रा थार रॉक्स

महिंद्रा की गाड़ियों की बाजार में जबरदस्त मांग है। इसका असर कंपनी के सेल पर देखने को मिला है। वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अक्टूबर में सर्वश्रेष्ठ मासिक बिक्री दर्ज की। कंपनी ने 96,648 इकाइयां बेचीं, जो पिछले साल की समान अवधि की 80,679 इकाइयों की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है। महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने बयान में कहा, यूटिलिटी वाहन खंड में उसने घरेलू बाजार में 54,504 इकाइयां बेचीं, जो एक साल पहले की समान अवधि में 43,708 इकाइयों से 25 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बताया, निर्यात सहित कुल यात्री वाहनों की थोक बिक्री 55,571 इकाई रही। पिछले महीने वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 28,812 इकाई रही। वहीं, टाटा की गाड़ियों की बिक्री में मामूली गिरावट आई। 

एसयूवी की बिक्री में 25% का उछाल 

एमएंडएम के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव डिवीजन) वीजय एन.ने कहा, ‘हम अक्टूबर में 54,504 वाहनों की अब तक की सर्वाधिक एसयूवी बिक्री 25 प्रतिशत की वृद्धि और 96,648 वाहनों की अब तक की सर्वाधिक कुल बिक्री यानी 20 प्रतिशत की वृद्धि से काफी खुश हैं। ’’ उन्होंने कहा कि महीने की शुरुआत शानदार रही और थार रॉक्स को पहले 60 मिनट में 1.7 लाख बुकिंग मिल गईं। त्योहारों के मद्देनजर एसयूवी खंड में सकारात्मक गति जारी रही। एमएंडएम के कृषि उपकरण खंड (एफईएस) ने पिछले महीने 64,326 ट्रैक्टर की अब तक की सबसे अधिक मासिक घरेलू बिक्री दर्ज की, जबकि अक्टूबर 2023 में यह 49,336 इकाई थी। निर्यात सहित कुल ट्रैक्टर बिक्री पिछले महीने 65,453 इकाई रही, जबकि 2023 की इसी अवधि में यह 50,460 इकाई थी। एमएंडएम के अध्यक्ष (एफईएस) हेमंत सिक्का ने कहा, ‘‘ बहुत से सकारात्मक कारकों के एक साथ आने से ट्रैक्टर उद्योग में बहुत मजबूत वृद्धि देखी गई है। इसमें अच्छा मानसून, अच्छी खरीफ फसल, जलाशयों का उच्च स्तर जो रबी फसलों में मदद करेगा तथा सरकार द्वारा प्रमुख रबी फसलों पर उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा शामिल है।’’ उन्होंने बताया कि कंपनी ने पिछले महीने 1,127 इकाइयों का निर्यात किया। 

टाटा मोटर्स की कुल बिक्री में मामूली गिरावट

टाटा मोटर्स लिमिटेड की घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय बिक्री अक्टूबर में मामूली गिरावट के साथ 82,682 इकाई रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 82,954 इकाई थी। टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 80,839 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 80,825 इकाई थी। इलेक्ट्रिक वाहनों सहित कुल यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री अक्टूबर 2023 की 48,637 इकाई से मामूली रूप से घटकर 48,423 इकाई रह गई। कंपनी ने कहा, इसी प्रकार घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री भी घटकर 48,131 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 48,337 इकाई थी। टाटा मोटर्स ने कहा, पिछले महीने उसकी कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री 34,259 इकाई रही, जो अक्टूबर 2023 में 34,317 इकाई थी। 

रॉयल एनफील्ड की बिक्री बढ़ी 

आयशर मोटर्स लिमिटेड की रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल की कुल बिक्री अक्टूबर 31 प्रतिशत बढ़कर 1,10,574 इकाई हो गई। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, पिछले साल 84,435 इकाइयों की बिक्री हुई थी। आयशर मोटर्स ने कहा, पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिक्री 8,688 इकाई रही, जबकि पिछले साल अक्टूबर में यह 3,477 इकाई थी। 350 सीसी तक इंजन क्षमता वाले मॉडल की बिक्री पिछले साल अक्टूबर में 76,075 इकाइयों की तुलना में इस साल 27 प्रतिशत बढ़कर 96,837 इकाई हो गई। कंपनी के अनुसार, इसी तरह 350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाले मॉडल की बिक्री अक्टूबर 2023 की 8,360 इकाइयों से 64 प्रतिशत बढ़कर पिछले महीने 13,737 इकाई हो गई। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement