Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Maruti Suzuki ने Grand Vitara के CNG वेरिएंट्स को किया बंद, लेकिन अभी भी खरीदने का मौका, जानें कैसे

Maruti Suzuki ने Grand Vitara के CNG वेरिएंट्स को किया बंद, लेकिन अभी भी खरीदने का मौका, जानें कैसे

मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा के सीएनजी इंजन विकल्प को बंद कर दिया है। ऐसे में अगर आभी भी खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Apr 26, 2025 01:13 pm IST, Updated : Apr 26, 2025 01:13 pm IST
Grand Vitaraa - India TV Paisa
Photo:FILE ग्रैंड विटारा

Maruti Suzuki ने अपनी प्रीमियम SUV Grand Vitara के पेट्रोल-CNG वेरिएंट्स को Nexa की आधिकारिक वेबसाइट और ब्रॉशर से हटा दिया है। इससे इस बात की अटकलें तेज हो गई हैं कि कंपनी इस वेरिएंट को बंद कर दिया है। हालांकि, सीएनजी खरीदने के इच्छुक खरीदार जो मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के पेट्रोल-सीएनजी वेरिएंट को बुक करना चाहते हैं, वे नेक्सा वेबसाइट के dedicated reservation section से इसे बुक कर सकते हैं। 

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी पावरट्रेन विकल्प के लिए दो अलग-अलग ट्रिम विकल्पों में उपलब्ध है- डेल्टा एमटी सीएनजी और जेटा एमटी सीएनजी, जो एसयूवी या ब्रोशर की वेरिएंट लिस्टिंग में दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि, जब कोई एसयूवी को बुकिंग करना चाहता है, तो डेडिकेटेड सेक्शन में 2 सीएनजी विकल्प दिखाता है। इससे पता चलता है कि ऑटोमेकर संभवतः MY2025 सीएनजी मॉडल पर काम कर रहा है, जिसे जल्द ही आवश्यक अपग्रेड के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

बिक्री में गिरावट है वजह?

ऑटो एक्सपर्ट का कहना है कि भारत में पेट्रोल-CNG गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ी है, लेकिन Grand Vitara CNG को वो लोकप्रियता नहीं मिल पाई। इसका एक कारण इसका अधिक मूल्य भी हो सकता है, जो इसे फ्लीट ऑपरेटरों के लिए कम आकर्षक बनाता है। इसके अलावा, Grand Vitara का कोई "Tour" वर्जन (जैसे Dzire Tour, Ertiga Tour) बाजार में मौजूद नहीं है, जो इसे टैक्सी सेगमेंट में एंट्री दिलाए। इस कारण शायदा इसे बंद किया गया होगा। हालांकि,  कंपनी ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई ग्रैंड विटारा 

Maruti Suzuki ने हाल ही में MY2025 Grand Vitara को अपडेटेड फीचर्स के साथ पेश किया है, जिसमें शामिल हैं:

  • नए 17-इंच एलॉय व्हील्स
  • सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड
  • 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट
  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (AT वेरिएंट्स में)
  • PM2.5 डिस्प्ले के साथ ऑटो एयर प्योरीफाई
  • नई LED केबिन लाइट्स और रियर डोर सनशेड्स
  • नया Delta+ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट
  • E20 फ्यूल-कम्प्लायंट इंजन
  • Zeta(O), Alpha(O) जैसे वेरिएंट्स में सनरूफ का विकल्प
  • लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि CNG वेरिएंट्स को इस अपडेट में शामिल नहीं किया गया है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement