Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. कभी मिली थी 2-स्टार रेटिंग, अब बनी सेफ्टी की मिसाल, इस कार ने पाई 5-स्टार रैंकिंग, कीमत यहां जान लीजिए

कभी मिली थी 2-स्टार रेटिंग, अब बनी सेफ्टी की मिसाल, इस कार ने पाई 5-स्टार रैंकिंग, कीमत यहां जान लीजिए

यह कार अब भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही बाजारों में उपलब्ध है। कंपनी ने कार में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), बेहतर सीटबेल्ट रेस्ट्रेंट सिस्टम, पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए नई सुविधाएं, और सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट्स को शामिल किया है।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jul 25, 2025 12:33 pm IST, Updated : Jul 25, 2025 12:34 pm IST
कार में HRAO 1.0 L टर्बो इंजन है।- India TV Paisa
Photo:NISSAN की ऑफिशियल वेबसाइट कार में HRAO 1.0 L टर्बो इंजन है।

मेड इन इंडिया निसान मैग्नाइट एसयूवी को लेकर गुड न्यूज है। Global NCAP के नवीनतम क्रैश टेस्ट में कार को वयस्क यात्रियों की सुरक्षा के लिए 5-स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए 3-स्टार रेटिंग मिली है। पहले वयस्कों के लिए सिर्फ 2 रेटिंग मिली थी, यानी सेफ्टी में तय मानक से नीचे थी। लेकिन अब यही मैग्नाइट एक सुरक्षित कार की कैटेगरी में शामिल हो गई है। यह उपलब्धि इस कार के पुराने एडिशन की तुलना में एक बड़ी छलांग मानी जा रही है। निसान ने इस कार की सेफ्टी पर काफी काम किया है।

 सेफ्टी को लेकर उठाया ये कदम

Global NCAP की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी ने मैगनाइट में कई अहम बदलाव किए, जिनमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), बेहतर सीटबेल्ट रेस्ट्रेंट सिस्टम, पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए नई सुविधाएं, और सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट्स को शामिल किया है। आपको बता दें, पहले दौर के वैकल्पिक परीक्षण में कार को 4-स्टार रेटिंग मिली थी। लेकिन कंपनी इससे संतुष्ट नहीं हुई और कार की सुरक्षा को और बेहतर बनाकर दूसरी बार स्वेच्छा से टेस्ट के लिए भेजा। नतीजतन, निसान मैगनाइट Global NCAP की मौजूदा टेस्टिंग प्रोटोकॉल के तहत दक्षिण अफ्रीका की पहली ऐसी कार बन गई है, जिसे 5-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका में उपलब्ध है यह कार

नई और एडवांस Magnite अब भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही बाजारों में उपलब्ध है, और यह सेफ्टी के मामले में एक मजबूत उदाहरण पेश कर रही है। ग्लोबल एनकैप की नई क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल के तहत अब सभी कार मॉडलों का फ्रंट और साइड इम्पैक्ट सुरक्षा, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का मूल्यांकन किया जाता है। जो कार सबसे उच्च सुरक्षा रेटिंग (5-स्टार) हासिल करती हैं, उनके लिए पैदल यात्री सुरक्षा और साइड पोल इम्पैक्ट प्रोटेक्शन जैसे अतिरिक्त मानकों को पूरा करना आवश्यक होता है।

कितनी है कीमत 

नई निसान मैग्नाइट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.14 लाख रुपये है। इसके टॉप मॉडल TEKNA+ की एक्सशोरूम कीमत 9.27 लाख रुपये है। नई निसान मैग्नाइट में सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए 55+ एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं। कार में HRAO 1.0 L टर्बो इंजन है। इसमें क्रूज कंट्रोल फीचर भी है। आप इस कार को सीएनजी वैरिएंट में भी खरीद सकते हैं। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement