Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. 2024 में ये 4 धांसू बाइक लॉन्च करने जा रही रॉयल एनफील्ड, शॉटगन 650 भी है शामिल

2024 में ये 4 धांसू बाइक लॉन्च करने जा रही रॉयल एनफील्ड, शॉटगन 650 भी है शामिल

रॉयल एनफील्ड साल 2024 में 4 नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इन बाइक्स में रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650, रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650, रॉयल एनफील्ड हंटर 450 और रॉयल एनफील्ड क्लासिक बॉबर 350 शामिल है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Dec 27, 2023 22:42 IST, Updated : Dec 27, 2023 22:42 IST
रॉयल एनफील्ड- India TV Paisa
Photo:FILE रॉयल एनफील्ड

भारत में जब प्रीमियम बाइक्स की बात होती है, तो रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का नाम सबसे पहले आता है। इस साल कंपनी ने भारत में 3 नई बाइक लॉन्च की हैं। ये बाइक्स लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। अब साल 2024 के लिए कंपनी की बड़ी तैयारियां है। कंपनी साल 2024 में 4 नई बाइक लॉन्च करेगी। इनमें शॉटगन 650 भी शामिल है। साल 2024 में कंपनी 350 सीसी से लेकर 650 सीसी तक की बाइक्स लॉन्च करने जा रही है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक बॉबर 350

साल 2024 में रॉयल एनफील्ड अपनी टॉप सेलिंग बाइक क्लासिक 350 पर आधारित एक बॉबर बाइक लॉन्च करनी की तैयारी कर रही है। इस बाइक में लंबे हैंडलबार और स्पोर्ट वाइटवॉल टायर्स देखने को मिल सकते हैं। बाइक में एक पीलियन सीट भी होगी, जिसे हटाया भी जा सकता है। कंपनी की इस नई बाइक का मुकाबल जावा पेराक और जावा 42 बॉबर से होगा।

रॉयल एनफील्ड हंटर 450

कंपनी साल 2024 में हिमालयन 450 पर आधारित एक नई मोटरसाइकल हंटर 450 लॉन्च कर सकती है। इस बाइक की टेस्टिंग लंबे टाइम से चल रही है। इस बाइक की कीमत करीब 2.5 लाख रुपये होगी।

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650

कंपनी साल 2024 में इंटरसेप्टर 650 पर आधारित एक और नई बाइक स्क्रैम्बलर 650 लॉन्च कर सकती है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 3 लाख रुपये से अधिक होगी। यह बाइक शानदार लुक और आधुनिक फीचर्स के साथ आएगी।

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

रॉयल एनफील्ड की आगामी बाइक शॉटगन 650 की इस समय काफी चर्चा हो रही है। कंपनी ने इस बाइक को दिसंबर में ही पेश किया है। जनवरी 2024 में कंपनी इस बाइक की कीमत के बारे में बता सकती है। इस बाइक में 648 सीसी का पैरलल ट्विव 4 स्ट्रोक एसओएचसी एयर कूल्ड इंजन है। 6 स्पीड गियरबॉक्स वाली इस मोटरसाइकल की लंबाई 2170 एमएम है और सीट हाइट 795 एमएम है। इस बाइक की कीमत 3 लाख रुपये से ज्यादा रहने वाली है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement