Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. हुंडई-टाटा को कड़ी देने के लिए सुजुकी का जबरदस्त प्लान, इंडियन मार्केट में लॉन्च करेगी 8 नई SUV

हुंडई-टाटा को कड़ी देने के लिए सुजुकी का जबरदस्त प्लान, इंडियन मार्केट में लॉन्च करेगी 8 नई SUV

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में SUV सेगमेंट की जबरदस्त डिमांड को देखते हुए सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने एक बड़ा ऐलान किया है। जापान मोबिलिटी शो 2025 के दौरान कंपनी ने साफ किया है कि आने वाले सालों में भारत में 8 नई SUV लॉन्च की जाएंगी।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Oct 29, 2025 05:43 pm IST, Updated : Oct 29, 2025 05:45 pm IST
8 नई SUV लॉन्च करेगा...- India TV Paisa
Photo:CANVA 8 नई SUV लॉन्च करेगा सुजुकी

भारत के ऑटो सेक्टर में अब एक बड़ा धमाका होने जा रहा है। जापान की ऑटो दिग्गज सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने ऐलान किया है कि वह आने वाले 5-6 वर्षों में भारत में 8 नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का टारगेट न केवल अपना मार्केट शेयर 50% तक बढ़ाना है, बल्कि भारत को अपना सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) हब बनाना भी है। जापान मोबिलिटी शो 2025 के दौरान सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के प्रेसिडेंट तोशिहिरो सुजुकी ने कहा कि भारत हमारे लिए सबसे अहम मार्केट है। उन्होंने साफ किया कि कंपनी आने वाले वर्षों में हर सेगमेंट में नए प्रोडक्ट्स लेकर आएगी, ताकि ग्राहकों के पास चुनने के लिए ढेरों ऑप्शन हों।

कंपनी का कहना है कि एसयूवी सेगमेंट में भारत में लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब सुजुकी पूरी ताकत से इस कैटेगरी में उतरने जा रही है। आने वाले 5 से 6 सालों में कंपनी की 8 नई एसयूवी भारतीय बाजार में दस्तक देंगी, जिससे मारुति सुजुकी का मॉडल लाइनअप बढ़कर 28 तक पहुंच जाएगा।

70,000 करोड़ का मेगा इन्वेस्टमेंट

सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने यह भी घोषणा की है कि वित्त वर्ष 2030-31 तक भारत में 70,000 करोड़ रुपये का कैपिटल इन्वेस्टमेंट किया जाएगा। इसमें नई फैक्ट्रियों, ईवी मैन्युफैक्चरिंग और ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर बड़ा खर्च शामिल है।

भारत बना एक्सपोर्ट हब

मारुति सुजुकी ने बीते वित्त वर्ष में रिकॉर्ड 3.3 लाख वाहनों का एक्सपोर्ट किया, जो पिछले पांच वर्षों में 3.3 गुना वृद्धि दर्शाता है। कंपनी का टारगेट इस साल 4 लाख यूनिट्स का निर्यात करना है। यूरोप और जापान जैसे मार्केट्स में भी अब भारत से बनी गाड़ियां जा रही हैं, जिससे देश सुजुकी के लिए ग्लोबल निर्यात केंद्र बन गया है।

ग्रीन एनर्जी की दिशा में बड़ा कदम

सुजुकी ने अपने कार्बन न्यूट्रल विजन के तहत भारत में पेट्रोल, माइल्ड-हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड, टर्बो-पेट्रोल और CNG के साथ अब पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी e-Vitara लॉन्च करने की तैयारी की है। इसके अलावा कंपनी बायोगैस से चलने वाले वाहनों पर भी फोकस कर रही है। अमूल, बनास और NDDB जैसे डेयरी कोऑपरेटिव्स के साथ साझेदारी में गुजरात में 9 बायोगैस प्लांट्स लगाए जा रहे हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement