Thursday, December 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. नए लुक और धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई 2025 Fortuner Leader Edition, जानिए कीमत और बुकिंग डिटेल्स

2025 Fortuner Leader Edition: नए लुक और धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई 2025 फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन, जानिए कीमत और बुकिंग डिटेल्स

दिवाली आते ही टोमोबाइल कंपनियों की रफ्तार तेज हो जाती है। इसी बीच Toyota ने अपनी सबसे पॉपुलर SUV Fortuner का नया अवतार '2025 Fortuner Leader Edition' लॉन्च कर दिया है।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Oct 08, 2025 08:48 pm IST, Updated : Oct 08, 2025 08:51 pm IST
Toyota Fortuner, Fortuner Leader Edition,- India TV Paisa
Photo:OFFICIAL WEBSITE टोयोटा 2025 फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन

दिवाली से ठीक पहले टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota) ने अपनी सबसे पॉपुलर SUV का नया अवतार 'टोयोटा 2025 फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन' पेश किया है। स्टाइल, पावर और लग्जरी का कॉम्बिनेशन कही जाने वाली फॉर्च्यूनर अब और भी ज्यादा दमदार लुक और एडवांस फीचर्स के साथ आई है। यह एडिशन खासतौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है, जो इस फेस्टिव सीजन में एक प्रीमियम SUV खरीदने की सोच रहे हैं।

कंपनी ने जानकारी दी है कि 2025 फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन की बुकिंग अक्टूबर 2025 के दूसरे हफ्ते से शुरू होगी। हालांकि, इसकी कीमतों की ऑफिशियल घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि 2WD डीजल वर्जन की शुरुआती कीमत करीब 36.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी, जबकि ऑटोमैटिक (AT) वेरिएंट की कीमत लगभग 39.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है।

Toyota Fortuner, Toyota Fortuner Leader Edition,

Image Source : OFFICIAL WEBSITE
टोयोटा 2025 फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन

डिजाइन और लुक में क्या नया?

नई फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन को एक फ्रेश और मस्कुलर लुक देने के लिए नई ग्रिल डिजाइन, फ्रंट और रियर बंपर स्पॉइलर्स, और ब्लैक्ड-आउट रूफ जैसे अट्रैक्टिव बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा SUV में 18-इंच ग्लॉसी ब्लैक एलॉय व्हील्स और ‘FORTUNER’ बैजिंग के साथ नया हुड एम्बलम भी दिया गया है। यह एडिशन चार कलर ऑप्शन में मिलेगा- एटीट्यूड ब्लैक, सुपर व्हाइट, पर्ल व्हाइट और सिल्वर और ये सभी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट्स (4x2 कॉन्फिगरेशन) में उपलब्ध होंगे।

इंटीरियर और फीचर्स

अंदर की तरफ, फॉर्च्यूनर का केबिन अब पहले से ज्यादा प्रीमियम महसूस होगा। इसमें ब्लैक-एंड-मरून डुअल-टोन सीट्स और डोर ट्रिम्स, ऑटो-फोल्डिंग ORVMs, इलुमिनेटेड स्कफ प्लेट्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसी एडवांस सुविधाएं दी गई हैं।

Toyota Fortuner, Toyota Fortuner Leader Edition

Image Source : OFFICIAL WEBSITE
टोयोटा 2025 फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन

इंजन और परफॉर्मेंस

नई फॉर्च्यूनर में वही भरोसेमंद 2.8-लीटर 1GD-FTV टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो 201 bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन है, जबकि यह 4x2 ड्राइव सेटअप के साथ आती है।

वारंटी और सर्विस बेनिफिट्स

कंपनी SUV पर 3 साल या 1 लाख किमी की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है, जिसे 5 साल या 2.2 लाख किमी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही 5 साल की रोडसाइड असिस्टेंस, कस्टमाइज्ड सर्विस पैकेज और फ्लेक्सिबल फाइनेंस स्कीम्स भी ऑफर की जा रही हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement