Monday, April 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Tata Motors जल्द लॉन्च करेगी 2 SUV और एक कार, प्राइस, फीचर्स से लेकर सारी जानकारी यहां

Tata Motors जल्द लॉन्च करेगी 2 SUV और एक कार, प्राइस, फीचर्स से लेकर सारी जानकारी यहां

टाटा हैरियर ईवी आने वाले महीनों में शोरूम में आने के लिए पूरी तरह तैयार है। Acti.ev प्लैटफ़ॉर्म पर आधारित, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कई बैटरी पैक विकल्प होने की संभावना है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Mar 25, 2025 17:11 IST, Updated : Mar 25, 2025 17:11 IST
Tata Motors
Photo:FILE टाटा मोटर्स

Tata Motors भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने पर लगातार काम कर रही है। कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाजार में खासा जोर दे रही है। कंपनी ने ईवी सेगमेंट पर 16,000-18,000 करोड़ रुपये का निवेश की है। अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने के लिए कंपनी 2025 में, दो एसयूवी- हैरियर ईवी और नई सिएरा के साथ-साथ अपडेटेड अल्ट्रोज हैचबैक लॉन्च करेगी। इन तीनों मॉडलों को हाल ही में टेस्ट ड्राइव के दौरान कैमरे में कैद किया गया है। आइए जानते है कि नई गाड़ी में क्या खास मिलेगा?

टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट

2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के टेस्टिंग के दौरान स्पॉट इमेज से पता चलता है कि हैचबैक में अंदर और बाहर बहुत कम बदलाव किए जाएंगे। अपडेटेड मॉडल में काफी हद तक फ्रंट फ़ेसिया अलग होने की संभावना है। नई सीट अपहोल्स्ट्री और डोर ट्रिम के साथ इंटीरियर रिफ्रेशिंग होने की उम्मीद है। उच्च ट्रिम्स में अल्ट्रोज़ रेसर से वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें मिल सकती हैं। कोई मैकेनिकल बदलाव की उम्मीद नहीं है। नई अल्ट्रोज़ में वही 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीज़ल इंजन होने की संभावना है। यह सेटअप 88 बीएचपी की अधिकतम पावर और 115 एनएम का टॉर्क देता है। फेसलिफ्ट वर्जन केस्पाई इमेज में नया फ्रंट बंपर दिखाई देता है। अपडेटेड मॉडल में फॉग लैंप हाउसिंग के नीचे एक वर्टिकल क्रीज है। टेललैंप और इंडिकेटर में एलईडी एलिमेंट होंगे। इंटीरियर की बात करें तो फेसलिफ्ट वर्जन में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। 

अपडेटेड वर्जन में नई सीट अपहोल्स्ट्री और डोर ट्रिम भी दिए जा सकते हैं। अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के टॉप वेरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स दी जा सकती हैं, जो फिलहाल अल्ट्रोज रेसर के लिए एक्सक्लूसिव है। 200Nm प्रदान करती है। मैनुअल और DCT दोनों गियरबॉक्स ऑफर किए जा रहे हैं। अपडेट के बाद CNG फ्यूल ऑप्शन भी जारी रहेगा। अल्ट्रोज़ सीएनजी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जिसे फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट से जोड़ा गया है। 7- 11.50 लाख की प्राइस रेंज में लॉन्च होने की उम्मीद है।

टाटा हैरियर ईवी

टाटा हैरियर ईवी आने वाले महीनों में शोरूम में आने के लिए पूरी तरह तैयार है। Acti.ev प्लैटफ़ॉर्म पर आधारित, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कई बैटरी पैक विकल्प होने की संभावना है। हालांकि कार निर्माता ने अभी तक इसकी रेंज और परफॉरमेंस के आंकड़े नहीं बताए हैं, लेकिन कंपनी ने पुष्टि की है कि यह 500Nm का अधिकतम टॉर्क देगी। एसयूवी में AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम के साथ-साथ V2L (व्हीकल-टू-लोड) और V2V (व्हीकल-टू-व्हीकल) चार्जिंग क्षमताएं होंगी। टाटा हैरियर ईवी में नई ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, नया एयर डैम और ट्वीक्ड स्किड प्लेट मिलेंगे। फीचर्स के बात करें तो इसमें ADAS सूट, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर कंडीशनिंग के लिए टच कंट्रोल, डैशबोर्ड पर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को मिलाकर डुअल डिजिटल स्क्रीन होगी। अनुमानित कीमत 24 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

टाटा सिएरा

टाटा सिएरा 2025 में आने वाली नई टाटा कारों में से एक है। इस एसयूवी का लंबे समय से परीक्षण किया जा रहा है और इसे इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाना है। टाटा मोटर्स ने पुष्टि की है कि नई सिएरा तीन इंजन विकल्पों के साथ आएगी। हालांकि इंजन के स्पेसिफिकेशन अभी भी गुप्त रखे गए हैं, लेकिन इसमें 170PS, 1.5L टर्बो पेट्रोल, 118PS, 2.0L डीजल और एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन होने की संभावना है। टाटा सिएरा का डिजाइन बॉक्सी होगा, जिसमें आगे की ओर एक दमदार और ऊंचा लुक देखने को मिलेगा। एसयूवी के फ्रंट प्रोफाइल की बात करें तो इसमें एक चौड़ा एलईडी लाइट स्ट्रिप दी गई है, जो गाड़ी की पूरी चौड़ाई को कवर करती है। टाटा सिएरा की कीमत 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement