Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Honda Dio और Hero Maestro Edge में कौन है बेहतर? जानिए माइलेज, फीचर और कीमत की पूरी जानकारी

Honda Dio और Hero Maestro Edge में कौन है बेहतर? जानिए माइलेज, फीचर और कीमत की पूरी जानकारी

हीरो माइस्ट्रो एज 110 की पावर 7250 आरपीएम पर 8bhp होती है जबकि होंडा डिओ में 8000 आरपीएम पर 7.65bhp की पावर जनरेट होती है। लेकिन टॉर्क के मामले में होंडा आगे है, होंडा डिओ में 4750 आरपीएम पर 9nm टॉर्क मिलता है जबकि हीरो माइस्ट्रो में 5750 आरपीएम पर 8.7 टॉर्क जनरेट होता है। आइए जानते हैं कौन सी है बेहतर

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Feb 09, 2023 19:50 IST, Updated : Feb 09, 2023 19:50 IST
Honda Dio, Hero Maestro - India TV Paisa
Photo:HERO AND HONDA Honda Dio और Hero Maestro में कौन सी है बेहतर

Honda's Dio and Hero's Maestro Edge 110 BS6:  एक लंबे अंतराल तक भारत में हीरो होंडा को एक ही कंपनी समझा जाता था। 1984 में हीरो और होंडा एक होकर भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में बहुत कामयाब हुए थे। पर 2011 के सैपरेशन के बाद 26 साल से साथ काम करतीं तो बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी अब एक दूसरे की कम्पेटिटर बन चुकी है। अब इसमें बाइक हो या स्कूटी, दोनों में ही हीरो और होंडा का कॉम्पिटिशन देखते ही बनता है। स्कूटी की बात करें तो Honda dio और hero maestro edge 110 में क्या कुछ सिमिलर है और क्या है अलग, कौन सी स्कूटी हो सकती है गलियों के लिए बेहतर, आइए जानते हैं

टॉर्क और पावर

हीरो माइस्ट्रो एज 110 की पावर 7250 आरपीएम पर 8bhp होती है जबकि होंडा डिओ में 8000 आरपीएम पर 7.65bhp की पावर जनरेट होती है। लेकिन टॉर्क के मामले में होंडा आगे है, होंडा डिओ में 4750 आरपीएम पर 9nm टॉर्क मिलता है जबकि हीरो माइस्ट्रो में 5750 आरपीएम पर 8.7 टॉर्क जनरेट होता है। डिस्प्लेसमेंट की बात करें तो हीरो माइस्ट्रो एज पूरे 110 सीसी पर है, जबकि होंडा डिओ 109.51 सीसी के इंजन के साथ आती है।

माइलेज और टैंक कपैसिटी

माइस्ट्रो एज में 5 लीटर का फ्यूल टैंक है और 1.25 लीटर का रिजर्व टैंक भी है जबकि होंडा डिओ में 5.3 लीटर का मेन टैंक और 1.3 लीटर का रिजर्व टैंक मौजूद है। माइलेज के मामले में भी होंडा डिओ हीरो माइस्ट्रो एज से बेहतर नजर आती है क्योंकि होंडा डिओ कि माइलेज 48 किलोमीटर प्रति लीटर है जबकि हीरो माइस्ट्रो एज का दावा सिर्फ 40 किलोमीटर प्रति लीटर का है।

टॉप स्पीड और ब्रेक्स

हीरो माइस्ट्रो एज की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है जबकि होंडा डिओ में ये स्पीड थोड़ी ज्यादा, यानी 83 किलोमीटर तक पहुंच जाती है। ब्रेकिंग की बात करें तो दोनों में ही ड्रम ब्रेक्स हैं। हीरो माइस्ट्रो में जहां IBS ब्रेक्स हैं वहीं होंडा डिओ में cbs ब्रेक्स हैं। दोनों ही ब्रेकिंग सिस्टम सिमिलर हैं, इनमें कोई भी एक ब्रेक लगाने पर दूसरा ब्रेक भी इफेक्ट होता है।  

क्या है कीमत

हीरो माइस्ट्रो एज 110 के ZX drum वेरिएंट की कीमत 70899 रुपये (एक्स-शोरूम) है जबकि हीरो डिओ स्टैंडर्ड की एक्स-शोरूम कीमत 71502 रुपये है। वहीं अगर आप हीरो डिओ का टॉप मॉडल deluxe sports एडीशन लेते हैं तो ये आपको 78,602 रुपये (एक्स-शोरूम) में मिल सकता है, हालांकि इसमें भी ड्रम ब्रेक्स ही लगे हैं, लेकिन हीरो माइस्ट्रो एज 110 का टॉप मॉडल डिस्क ब्रेक के साथ 76143 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ मिल सकता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement