Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बजट 2022
  4. Budget 2020: वित्‍त मंत्री ने बताया सरकार को मिलने वाले प्रत्‍येक 1 रुपए में 64 पैसे आएंगे टैक्‍स से

Budget 2020: वित्‍त मंत्री ने बताया सरकार को मिलने वाले प्रत्‍येक 1 रुपए में 64 पैसे आएंगे टैक्‍स से

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश आम बजट 2020-21 के दस्तावेजों के मुताबिक प्रत्येक एक रुपए के राजस्व में जीएसटी की हिस्सेदारी 18 पैसे की होगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 01, 2020 16:13 IST
For every rupee in govt kitty, 64 paise come from taxes- India TV Paisa

For every rupee in govt kitty, 64 paise come from taxes

नई दिल्‍ली। बजट दस्‍तावेजों में बताया गया है कि सरकार को मिलने वाले प्रत्‍येक एक रुपए में 64 पैसे डायरेक्‍ट और इनडायरेक्‍ट टैक्‍स से आएंगे। जबकि टैक्‍स और ड्यूटी के खर्च में सबसे बड़ा हिस्‍सा राज्‍यों का है। कुल खर्च में 20 प्रतिशत हिस्‍सा इस मद में जाता है। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश आम बजट 2020-21 के दस्‍तावेजों के मुताबिक प्रत्‍येक एक रुपए के राजस्‍व में जीएसटी की हिस्‍सेदारी 18 पैसे की होगी। कॉरपोरेशन टैक्‍स से भी 18 पैसे मिलेंगे।

बजट 2020-21 में रुपया कहां जाएगा 

बजट 2020-21 में रुपया कहां जाएगा

बजट 2020-21 में रुपया कहां जाएगा

बजट 2020-21 में रुपया कहां से आएगा

बजट 2020-21 में रुपया कहां से आएगा

Image Source : बजट 2020-21 में रुपया कहा
बजट 2020-21 में रुपया कहां से आएगा

रुपया कहां से आएगा रुपया कहां जाएगा
उधार एवं देनदारी - 20 पैसा केंद्र प्रायोजित योजनाएं-9 पैसा
कार्पोरेट कर- 18 पैसा केंद्रीय क्षेत्र की योजना-13 पैसा
व्यक्तिगत आयकर- 17 पैसा ब्याज अदायगी- 18 पैसा
माल एवं सेवा कर- 18 पैसा रक्षा- 8 पैसा
सीमा शुल्क - 4 पैसा आर्थिक सहायता- 6 पैसा
केंद्रीय उत्पाद शुल्क- 7 पैसा वित्त आयोग एवं अन्य अंतरण-10 पैसा
कर-भिन्न राजस्व- 10 पैसा करों एवं शुल्कों में राज्यों का हिस्सा-20 पैसा
ऋण से अलग पूंजी प्राप्तियां- 6 पैसा पेंशन- 6 पैसा
  अन्य व्यय- 10 पैसा
कुल-एक रुपया कुल- एक रुपया

बजट 2020-21 का सार

बजट का सार

बजट का सार

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Budget News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement