Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. लॉकडाउन अवधि में रद्द उड़ानों का रिफंड नहीं, बुकिंग आगे बढ़ाने के लिए तैयार एयरलाइंस

लॉकडाउन अवधि में रद्द उड़ानों का रिफंड नहीं, बुकिंग आगे बढ़ाने के लिए तैयार एयरलाइंस

कोरोना की वजह से लॉकडाउन के बाद यात्री उड़ानों पर रोक 3 मई तक बढ़ी

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 14, 2020 21:50 IST
Aviation Sector- India TV Paisa

Aviation Sector

नई दिल्ली। घरेलू एयरलाइंस ने देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद तय किया है वह यात्रा टिकट रद्द करने पर ग्राहकों को राशि नहीं वापस करेंगी बल्कि इसके बदले यात्रियों को बिना अतिरिक्त शुल्क के नई तिथियों पर बुकिंग की सुविधा देंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। इससे पहले लगायी गयी 21 दिन की पाबंदी 14 अप्रैल को खत्म हो गई। सार्वजनिक बंदी की वजह से देश में वाणिज्यिक यात्री विमानन सेवाओं पर भी रोक जारी है। विमानन कंपनियों ने 25 मार्च से 14 अप्रैल की अवधि के लिए बुक किए गए टिकटों की राशि लौटाने के बजाय ग्राहकों को बदली तिथियों पर टिकट बुक करने की सुविधा दी थी।

हालांकि, एअर इंडिया को छोड़कर अधिकतर विमानन कंपनियों ने 14 अप्रैल के बाद की अवधि के लिए घरेलू उड़ानों की बुकिंग जारी रखी थी। प्रधानमंत्री की मंगलवार की घोषणा के बाद नागर विमानन महानिदेशालय ने सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों का परिचालन भी तीन मई तक बंद रहने की अधिसूचना जारी कर दी। डीजीसीए ने कहा कि नागर विमानन मंत्रालय से मिले आदेश के अनुसार देश में तीन मई 2020 तक सभी तरह की उड़ानों का परिचालन बंद रहेगा।

विस्तार विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा कि एयरलाइंस सार्वजनिक पाबंदी बढ़ने की अवधि से प्रभावित टिकटों की बुकिंग रद्द करने की प्रक्रिया में हैं। हम ग्राहकों को 31 दिसंबर 2020 तक नए तारीखों पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के टिकट बुक करने की सुविधा देंगे। हालांकि, एयरलाइन ने कहा है कि नई बुकिंग पर यात्रा किराये में यदि कोई अंतर आता है तो वह ग्राहक को देना होगा। गोएयर के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ऐसी स्थिति के लिए पहले से तैयार है। उसने सोमवार को ही अपनी ‘प्रोटेक्ट योर पीएनआर’ योजना को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया था। कंपनी अपनी इस शुल्क मुक्त नयी तारीखों पर टिकट बुक करने की योजना की समीक्षा बाद में करेगी।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement