Friday, May 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Airtel ने ग्राहकों को दिया हैप्‍पी आवर्स का तोहफा, इंटरनेट के इस्‍तेमाल पर मिलेगा 50 फीसदी कैशबैक

Airtel ने ग्राहकों को दिया हैप्‍पी आवर्स का तोहफा, इंटरनेट के इस्‍तेमाल पर मिलेगा 50 फीसदी कैशबैक

भारत की सबसे बड़ी निजी टेलिकॉम कंपनी Airtel के प्रीपेड यूजर्स को सुबह तीन बजे से पांच बजे के बीच डाउनलोड में इस्‍तेमाल डेटा का 50 फीसदी वापस मिल सकेगा।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: July 17, 2016 11:20 IST
Airtel ने ग्राहकों को दिया हैप्‍पी आवर्स का तोहफा, इंटरनेट के इस्‍तेमाल पर मिलेगा 50 फीसदी कैशबैक- India TV Paisa
Airtel ने ग्राहकों को दिया हैप्‍पी आवर्स का तोहफा, इंटरनेट के इस्‍तेमाल पर मिलेगा 50 फीसदी कैशबैक

नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी निजी टेलिकॉम कंपनी Airtel ने अपने हैप्पी आवर्स की शुरुआत की है। इस स्‍कीम के तहत Airtel के प्रीपेड यूजर्स को सुबह तीन बजे से पांच बजे के बीच कंटेंट डाउनलोड में इस्‍तेमाल डेटा का 50 फीसदी वापस मिल सकेगा। Airtel के मुताबिक इस स्‍कीम का फायदा ग्राहकों को तुरंत मिलेगा और ये डेटा कैशबैक हर रोज सुबह छह बजे के बाद अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।

इस योजना के तहत अगर कोई Airtel ग्राहक 100 एमबी वीडियो डाउनलोड करता है तो उसके खाते में 50 एमबी का केडिट वापस हो जाएगा। कोई भी एप डेवलपर एयरटेल के हैप्पी आवर्स से सिर्फ चार चरणों में जुड़ सकता है और यूज़र्स को सवेरे 3 बजे से 5 बजे के दौरान ऑटोमेटिक ढंग से डाउनलोड का विकल्प दे सकता है। जिसके बदले उन्हें डाउनलोड पर 50 फीसदी डेटा बैक की सुविधा मिलेगी। डेवलपर्स को अपनी एप के इस फीचर के इस्तेमाल के बदले Airtel को कोई भुगतान नहीं करना।

भारती एयरटेल के डायरेक्‍टर ऑपरेशंस अजय पुरी ने बताया, ‘हैपी आवर्स Airtel का एक और इनोवेशन है. यह डेवलपर्स और कस्‍टमर्स, दोनों के लिए फायदेमंद है। जहां कस्‍टमर को सुविधा और अपने पैसे की वैल्‍यू मिलेगी, वहीं डेवलपर्स भी इन-ऐप कंटेट को बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं। हम सभी ऐप डेवलपर्स को इस नए व अनोखे प्रोडक्‍ट से जुड़ने का न्‍योता देते हैं।’ हैप्पी आवर्स सभी एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों के लिए उपलब्‍ध होगा। डेटा पैक यूजर इसका फायदा उठा सकते हैं।

एयरटेल और एयरसेल के बीच 4G स्पेक्ट्रम सौदे को मिली मंजूरी

छह दूरसंचार कंपनियों को 12,500 करोड़ रुपए का मांग नोटिस भेजेगा दूरसंचार विभाग

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement