
Ashok Gehlot urges central govt to increase the limit of MSP procurement of pulses and oilseeds from 25 per cent to 50 per cent
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से दालों और तिलहन की एमएसपी खरीद की सीमा 25% से बढ़ाकर 50% करने का आग्रह किया है। गहलोत ने केंद्र से 25% की वर्तमान स्वीकृत सीमा के अनुसार 'चना' खरीदने का भी अनुरोध किया है।