Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बजाज ऑटो की सेल में 31% की बढ़ोतरी, कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री दोगुना से ज्यादा बढ़ी

बजाज ऑटो की सेल में 31% की बढ़ोतरी, कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री दोगुना से ज्यादा बढ़ी

बजाज ऑटो की फरवरी के दौरान कुल सेल में 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि कमर्शियल सेग्मेंट में सेल में दोगुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है

Manoj Kumar Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published on: March 01, 2018 10:10 IST
Bajaj sale- India TV Paisa
Bajaj Commercial vehicles sale rose more than double in February

नई दिल्ली। ऑटो कंपनियों की तरफ से फरवरी के बिक्री आंकड़े आना शुरू हो गए हैं। सबसे पहले टू-व्हीलर और छोटी कमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने अपने सेल आंकड़े जारी किए हैं जिसके मुताबिक फरवरी के दौरान कंपनी की कुल सेल में 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। फरवरी में कंपनी के टू-व्हीलर सेग्मेंट के मुकाबले कमर्शिलयल सेग्मेंट की सेल मे ज्यादा ग्रोथ दर्ज की गई है।

कमर्शियल गाड़ियों की सेल दोगुना से ज्यादा

बजाज ऑटो की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक फरवरी में कंपनी ने घरेलू स्तर पर कुल 38534 कमर्शियल गाड़ियों की सेल की है जबकि 2017 के फरवरी में कंपनी ने सिर्फ 16822 कमर्शियल गाड़ियों की सेल की थी, यानि घरेलू स्तर पर सेल में 129 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। एक्सपोर्ट की बात करें तो कंपनी ने फरवरी में कुल 21835 कमर्शिलय गाड़ियों का निर्यात किया है जबकि पिछले साल 11733 गाड़ियों का एक्सपोर्ट हुआ था। कुल मिलाकर फरवरी में कमर्शियल गाड़ियों की सेल 60369 कमर्शिलय गाड़ियों की सेल की है जो फरवरी 2017 में हुई 28555 गाड़ियों की सेल से 111 प्रतिशत ज्यादा है।

टू व्हीलर की सेल भी बढ़ी

टू व्हीलर सेल की बात करें तो फरवरी के दौरान कंपनी ने घरेलू स्तर पर 175489 दोपहिया की सेल की है और 122025 का एक्सपोर्ट किया है। पिछले साल 142287 की घरेलू सेल हुई थी और 102671 का एक्सपोर्ट किया गया था। फरवरी में कुल टू-व्हीलर गाड़ियों की सेल 21 प्रतिशत तक बढ़ी है।

कुल सेल में 31 प्रतिशत बढ़ोतरी

कुल कमर्शियल और टू-व्हीलर गाड़ियों की सेल को देखें तो बजाज ऑटो ने फरवरी में कुल 357883 गाड़ियों की सेल की है जबकि पिछले साल 273513 गाड़ियों की बिक्री हुई थी।

अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत

बुधवार को सरकार की तरफ से दिसंबर तिमाही के GDP आंकड़े जारी हुए हैं जिनके मुताबिक दिसंबर तिमाही के दौरान ग्रोथ बढ़ी है, अब फरवरी में कमर्शियल गाड़ियों की सेल में हुई बढ़ोतरी से लग रहा है कि मार्च तिमाही में भी ग्रोथ बढ़ सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement