Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Covid-19 Effect: बायोकॉन का शुद्ध लाभ 42 प्रतिशत घटा, चौथी तिमाही में हुआ 123 करोड़ रुपए का मुनाफा

Covid-19 Effect: बायोकॉन का शुद्ध लाभ 42 प्रतिशत घटा, चौथी तिमाही में हुआ 123 करोड़ रुपए का मुनाफा

वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी की आय 15 प्रतिशत बढ़कर 6,529 करोड़ रुपए रही, जबकि इस दौरान उसका शुद्ध लाभ चार प्रतिशत बढ़कर 760 करोड़ रुपए हो गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 15, 2020 10:17 IST
Biocon profit slumps 42 percent in Q4 as covid-19 disrupts biologics business- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

Biocon profit slumps 42 percent in Q4 as covid-19 disrupts biologics business

बेंगलुरु। बायोकॉन लिमिटेड का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 42 प्रतिशत घटकर 123 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण उसका बायोलॉजिकल कारोबार प्रभावित होने से यह कमी आई है। बेंगलुरु स्थित बायो फार्मास्युटिकल्स कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी आय इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में छह प्रतिशत बढ़कर 1,644 करोड़ रुपए रही।

वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी की आय 15 प्रतिशत बढ़कर 6,529 करोड़ रुपए रही, जबकि इस दौरान उसका शुद्ध लाभ चार प्रतिशत बढ़कर 760 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ ने कहा कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान कोविड-19 महामारी के कारण बॉयोलॉजिकल कारोबार प्रभावित होने से आय में छह प्रतिशत की वृद्धि ही हो सकी।

उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि बॉयोलॉजिकल कारोबार में वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में सुधार होगा और दूसरी तिमाही में यह पूरी तरह सामान्य हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम कोविड-19 से जुड़ी अभूतपूर्व चुनौतियों से जूझ रहे हैं और एक विज्ञान आधारित कंपनी के रूप में हम कोविड-19 से निपटने के लिए नैदानिक ​​परीक्षण, टीके और थेरेपी जैसी कई पहल में शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement