Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सिर्फ 299 रुपये में मिल रहा है ये धांसू स्मार्टफोन, जानिए पूरा ऑफर

सिर्फ 299 रुपये में मिल रहा है ये धांसू स्मार्टफोन, जानिए पूरा ऑफर

स्मार्टफोन कंपनियों ग्राहकों को लुभाने के लिए लगातार नए से नए ऑफर पेश करती रही हैं। इस बीच तेजी से उभर रही कंपनी itel एक ऑफर लेकर आई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 09, 2021 16:18 IST
सिर्फ 299 रुपये में मिल...- India TV Paisa

सिर्फ 299 रुपये में मिल रहा है ये धांसू स्मार्टफोन, जानिए पूरा ऑफर 

स्मार्टफोन कंपनियों ग्राहकों को लुभाने के लिए लगातार नए से नए ऑफर पेश करती रही हैं। इस बीच तेजी से उभर रही कंपनी itel एक ऑफर लेकर आई है। इसके तहत आप मात्र 299 रुपये में इस कंपनी के फोन अपना बना सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली कंपनी Bajaj Finserv के साथ साझेदारी की है। इस स्कीम में itel के A48, A25 Pro, Vision 1(3GB) और Vision 1 PRO स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। इन फोन पर कंपनी नो कॉस्ट EMI और जीरो डाउन पेमेंट का ऑफर दे रही है।

इस ऑफर के तहत आप मात्र 299 रुपये देकर स्मार्टफोन के मालिक बन सकते हैं। इसके बाद शेष राशि चार EMI में चुकाने का मौका मिलेा। यहां पर ग्राहकों को ईएमआई का पैस भी नहीं देना होगा। इसके साथ ही आपको डाउनपेमेंट भी नहीं देना होगा। 299 रुपये आपको बतौर प्रोसेसिंग फीस देना होगा।

कंपनी ने बताया कि यह स्कीम 26 राज्यों में उपलब्ध्ध है। देश के 1200 से ज्यादा शहरों के लोग इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। इसके साथ ही जिन ग्राहकों के पास बजाज फिनसर्व का कार्ड है तो वे भी इसका लाभ ले सकते हैं। इस ‘डबल जीरो’ स्कीम के तहत कंपनी itel A 25 pro, itel A48, Vision 1 (3GB) और Vision 1 PRO स्मार्टफोन को 299 रुपये के प्रॉसेसिंग फीस पर मुहैया करवा रही है। इसेक बाद ग्राहकों को क्रमशः 1275 रुपये, 1525 रुपये, 1750 रुपये और 1725 रुपये की EMI देनी होगी।

नो कॉस्ट ईएमआई का फायदा 

नो कॉस्ट ईएमआई के तहत ग्राहक 299 रुपये की प्रोसेसिंग फीस और क्रमशः 1220 रुपये, 1380 रुपये और 1400 रुपये का डाउन पेमेंट देकर itel A48, Vision 1 Pro और Vision 1(3GB) स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement