Tuesday, April 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चंदा कोचर ने छोड़ा आईसीआईसीआई बैंक, बोर्ड ने मंजूर की रिटायरमेंट की अर्जी

चंदा कोचर ने छोड़ा आईसीआईसीआई बैंक, बोर्ड ने मंजूर की रिटायरमेंट की अर्जी

आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर ने चंदा कोचरी की समय पूर्व रिटायरमेंट की अर्जी स्‍वीकार कर ली।

India TV Paisa Desk Written by: India TV Paisa Desk
Updated on: October 04, 2018 14:57 IST
Chanda Kochhar- India TV Paisa

Chanda Kochhar

नई दिल्‍ली। आईसीआईसीआई बैंक की एमडी एवं सीईओ चंदा कोचर ने रिटायरमेंट ले लिया है। आज आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर ने चंदा कोचरी की समय पूर्व रिटायरमेंट की अर्जी स्‍वीकार कर ली। बोर्ड ने तुरंत प्रभाव से कोचर को पद छोड़ने की अनुमति दे दी है। बोर्ड के फैसले के तुरंत बाद आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज को फैसला पेश करते ही बैंक का शेयर 5 फीसदी से ज्‍यादा उछल गया है।

बैंक ने बीएसई को बताया है‍ कि कोचर के इस्‍तीफे से बोर्ड की ओर से जारी जांच पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। कोचर को मिलने वाले अन्‍य लाभ इस जांच के परिणाम पर ही निर्भर करेंगे। बैंक के एमडी एवं सीईओ के साथ ही चंदा कोचर बैंक की सहायक कंपनियों के निदेशक मंडल से भी कार्यमुक्‍त कर दी गई हैं।

ICICI Bank

ICICI Bank 

संदीप बक्‍शी बने नए एमडी एवं सीईओ

आईसीआईसीआई बोर्ड ने चंदा कोचर की जगह संदीप बक्‍शी को बैंक का नया एमडी एवं सीईओ नियुक्‍त किया है। बक्‍शी का कार्यकाल 5 साल या फिर 3 अक्‍टूबर 2023 तक रहेगा। यह नियामक एवं अन्‍य अनु‍मतियों पर निर्भर होगा। बक्‍शी की नियुक्‍ति की अन्‍य नियम या शर्तों और उनकी सैलरी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement