Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gold Rate Today: सोना चांदी की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए आपके शहर क्या है 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के दाम

Gold Rate Today: सोना चांदी की कीमतों में आज हुआ बड़ा बदलाव, जानिए आपके शहर क्या है 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के दाम

गुरुवार 18 मार्च को 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत 1,200 रुपये प्रति 100 ग्राम तक बढ़ गई हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 18, 2021 9:45 IST
Gold Rate Today- India TV Paisa

Gold Rate Today

देश में वैवाहिक खरीदारी शुरू होने के साथ ही सोेना चांदी की कीमतों ने भी उड़ान भरनी शुरू कर दी है। गुरुवार 18 मार्च को 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत 1,200 रुपये प्रति 100 ग्राम तक बढ़ गई हैं। 18 मार्च को, प्रति 10 ग्राम सोने की दर 120 रुपये बढ़ गई। आज सोने की प्र​​ति 100 ग्राम की कीमत 4,39,600 रुपये है। गुरुवार को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का रेट 44,960 रुपये है और 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 100 ग्राम 4,49,600 रुपये है।

देश के विभिन्न शहरों में 22 कैरेट सोने के दाम  

चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम में 42,370 रुपये, मुंबई में 43,960 रुपये, दिल्ली में 44,150 रुपये, कोलकाता में 44,270 रुपये, बैंगलोर में 42,010 रुपये, केरल में 42,010 रुपये, केरल में 42,010 रुपये है। पुणे में 43,960 रुपये, गुजरात के वडोदरा में 44,500 रुपये, अहमदाबाद में 44,500 रुपये, सूरत में 44,500 रुपये, जयपुर में 44,150 रुपये, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 44,150 रुपये, तमिलनाडु के कोयंबटूर में 42,370 रुपये है। विजयवाड़ा में 42,370 रुपये, पटना में 42,960 रुपये, नागपुर में 43,960 रुपये, चंडीगढ़ में 43,960 रुपये, भुवनेश्वर में 44,150 रुपये, मंगलौर में 42,010 रुपये, विशाखापट्टनम में 42,010 रुपये, नासिक में 43,960 रुपये है। 

देश के विभिन्न शहरों में 24 कैरेट सोने के दाम  

चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 46,220 रुपये, मुंबई में 44,960 रुपये, दिल्ली में 48,160 रुपये, कोलकाता में 46,910 रुपये, बेंगलुरू में 45,830 रुपये, हैदराबाद में 45,830 रुपये, केरल में 45,830 रुपये है। पुणे में 44,960 रुपये, गुजरात में वडोदरा में 46,360 रुपये, अहमदाबाद में 46,360 रुपये, सूरत में 46,360 रुपये, जयपुर में 48,160 रुपये, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 48,160 रुपये, तमिलनाडु के कोयंबटूर में 46,220 रुपये है। विजयवाड़ा में 46,220 रुपये, पटना में 45,830 रुपये, पटना में 44,960 रुपये, नागपुर में 44,960 रुपये, चंडीगढ़ में 48,160 रुपये, भुवनेश्वर में 45,830 रुपये, मैंगलोर में 45,830 रुपये, विशाखापट्टनम में 45,830 रुपये, नासिक में 44,960 रुपये है। 

बुधवार को लगातार तीसरे दिन महंगा हुआ सोना

सोने की कीमत में बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज की गई। बुधवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 60 रुपये और बढ़कर 44,519 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। इससे पहले सोमवार को सोने की कीमत में 61 रुपये और मंगलवार को 45 रुपये की तेजी आई थी। मंगलवार को सोने की कीमत 44,459 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई थी। सोने के विपरीत आज चांदी की कीमतों में 200 रुपये की गिरावट आई और आज इसका भाव 66,536 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। मंगलवार को चांदी 66,736 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के वरिष्‍ठ विश्‍लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि मजबूत वैश्विक कीमतों और रुपये के अवमूल्‍यन से बुधवार को दिल्‍ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में मामूली 60 रुपये की तेजी आई। यूएस फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की मीटिंग से पहले हफ्ते में सोने में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में मामूली तेजी दर्ज की गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement