Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IFFCO को 2018-19 में हुआ 841 करोड़ रुपए लाभ, टर्नओवर 34% बढ़कर रहा 27,851 करोड़ रुपए

IFFCO को 2018-19 में हुआ 841 करोड़ रुपए लाभ, टर्नओवर 34% बढ़कर रहा 27,851 करोड़ रुपए

वित्त वर्ष 2018-19 के कुल उत्पादन में 45.62 लाख टन यूरिया और 14.19 लाख टन डाई-अमोनियम फास्फेट (डीएपी) का उत्पादन किया गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 14, 2019 14:00 IST
IFFCO FY19 net profit down 10 pc at Rs 842 cr- India TV Paisa
Photo:IFFCO

IFFCO FY19 net profit down 10 pc at Rs 842 cr

नई दिल्ली। उवर्रक बनाने वाली सहकारी कंपनी इफ्को का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2018-19 में 10 प्रतिशत घट कर 841.58 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में यह 937.17 करोड़ रुपए था। 

कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार समीक्षावधि में कंपनी का कुल कारोबार 34 प्रतिशत बढ़कर 27,851.74 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 20,787.55 करोड़ रुपए था। समीक्षावधि में कंपनी का कुल उवर्रक उत्पादन 81.49 लाख टन रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 78.71 लाख टन था। 

वित्त वर्ष 2018-19 के कुल उत्पादन में 45.62 लाख टन यूरिया और 14.19 लाख टन डाई-अमोनियम फास्फेट (डीएपी) का उत्पादन किया गया। इस दौरान इफ्को ने 115.56 लाख टन उवर्रक की बिक्री की, जो 2017-18 में 103.03 लाख टन थी। कुल बिक्री में यूरिया की हिस्‍सेदारी 74.20 लाख टन और डीएपी की हिस्‍सेदारी 21.19 लाख टन रही।

इफ्को दुनिया की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारी संस्‍था है, इसके पांच प्‍लांट कलोल, कंडला, फूलपुर, ओनला और पारादीप में हैं। इसके तीन प्‍लांट देश के बाहर स्थित हैं। उर्वरक के अलावा इफ्को जनरल इंश्‍योरेंस से लेकर रूरल टेलीकॉम और रूरल रिटेल कारोबार में भी सक्रिय है। कमोडिटी एक्‍सचेंज एनसीडीईएक्‍स और इंडियन पोटाश लिमिटेड में भी इफ्को की हिस्‍सेदारी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement