Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. किसान आंदोलन:रेलवे ने कैंसल कीं ये ट्रेनें, ये है डायवर्ट और रिशिड्यूल गाड़ियों की पूरी लिस्ट

किसान आंदोलन:रेलवे ने कैंसल कीं ये ट्रेनें, ये है डायवर्ट और रिशिड्यूल गाड़ियों की पूरी लिस्ट

उत्तर रेलवे ने पंजाब में किसानों के आंदोलन के मद्देनजर कुछ ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट और रिशिड्यूल कर दिया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 20, 2020 9:42 IST
Cancellation of IRCTC Special Trains- India TV Paisa

Cancellation of IRCTC Special Trains

Cancellation of IRCTC Special Trains: भारतीय रेल के यात्री, कृपया ध्यान दें! यदि आप ट्रेन से यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो एक बार रेलवे द्वारा जारी कैंसिल, डायवर्ट और रिशिड्यूल ट्रेनों की ल्स्टि जरूर देख लें। उत्तर रेलवे ने पंजाब में किसानों के आंदोलन के मद्देनजर कुछ ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट और रिशिड्यूल कर दिया है। किसानों की मांग है कि हाल ही में संसद द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों को निरस्त किया जाए। 

ये ट्रेनें की गई रद्द 

  • 02425/02426 नई दिल्ली- जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन यात्रा (19 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक)
  • 22439/22440 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा- नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा (19 अक्टूबर)
  • 02461 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस विशेष ट्रेन यात्रा (20 से 21 अक्टूबर तक)
  • 02462 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- नईदिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन यात्रा (19 से 20 अक्टूबर तक)
  • 02011/02012 नई दिल्ली- कालका - नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस विशेष ट्रेन 
  • 02029/02030 नई दिल्ली- अमृतसर - नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस विशेष ट्रेन (19 से 20 अक्टूबर तक)।
  • 02054/02053 हरिद्वार - अमृतसर - हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस विशेष ट्रेन यात्रा (20 से 21 अक्टूबर)
  • 02422 जम्मूतवी -अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन यात्रा 20 अक्टूबर से शुरू हो रही है, जबकि 02421 अजमेर - जम्मूतवी एक्सप्रेस 21 अक्टूबर को शुरू होने वाली स्पेशल ट्रेन यात्रा रद्द कर दी गई है।
  • 02231 लखनऊ -चंदीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन यात्रा (20 अक्टूबर से)
  • 02232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन यात्रा (21 अक्टूबर से)
  • 04887 बाड़मेर - ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन यात्रा (20 अक्टूबर से)
  • 04888 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन की विशेष यात्रा (21 अक्टूबर से)
  • 04519/04520 दिल्ली-भटिंडा -दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन और 02471/02472 श्रीगंगानगर- दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (20 अक्टूबर से)

गंतव्य घटाया गया

  • 02903 मुंबई सेंट्रल- अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा (17 से 18 अक्टूबर से शुरू) अंबाला में खत्म होगी।
  • 02904 अमृतसर- मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रा (19 से 20 अक्टूबर तक शुरू) अंबाला में खत्म होगी होकर अंबाला-अमृतसर-अंबाला के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दी गई है।
  • 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा (18 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक) अंबाला में खत्म होगी।
  • 02926 अमृतसर- बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा (20 से 21 अक्टूबर से शुरू) अंबाला से छोटी होकर निकली है, जो आंशिक रूप से अंबाला - अमृतसर- अंबाला के बीच रद्द है।
  • 02 Amritsar15 नांदेड़ - अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा (1-अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक) नई दिल्ली में खत्म होगी।
  • 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा (20 से 21 अक्टूबर से शुरू) नई दिल्ली पर खत्म होगी, नई दिल्ली के बीच आंशिक रूप से रद्द- अमृतसर-नई दिल्ली
  • 03307 धनबाद-फ़िरोज़पुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा (17 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक) अंबाला में खत्म होगी।
  • 03308 फिरोजपुर- धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा 19 अक्टूबर से शुरू होकर 29 तक अंबाला से खत्म होगी, अंबाला-फिरोजपुर-अंबाला के बीच आंशिक रूप से रद्द।
  • 04649 जयनगर - अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा (18 अक्टूबर से शुरू) अंबाला में खत्म होगी।
  • 04650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (19 और 21 अक्टूबर को शुरू होने वाली) विशेष ट्रेन यात्रा (अंबाला में खत्म होगी), अमृतसर-अंबाला के बीच आंशिक रूप से रद्द।
  • 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष ट्रेन यात्रा (19 अक्टूबर से शुरू) अंबाला में अल्पावधि।
  • 04674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा (20 अक्टूबर से शुरू) अंबाला में खत्म होगी, अमृतसर-अंबाला के बीच आंशिक रूप से रद्द।
  • 0205 नईदिल्ली - हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा (19 और 20 अक्टूबर से शुरू) अंबाला में खत्म होगी।
  • 02058 हिमाचल -देल्ली एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा (20 से 21 अक्टूबर से शुरू) अंबाला में खत्म होगी, अंबाला-अनहिमचल-अम्बाला के बीच आंशिक रूप से रद्द।
  • 04651 जयनगर - अमृतसर विशेष ट्रेन यात्रा (20 अक्टूबर से शुरू) दिल्ली में खत्म होगी।
  • 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन यात्रा (21 अक्टूबर से शुरू) दिल्ली में खत्म होगी, दिल्ली और अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द।
  • 02357 कोलकाता - अमृतसर एक्सप्रेस 20 अक्टूबर को शुरू होने वाली विशेष ट्रेन यात्रा (अम्बाला में) समाप्त।
  • 02358 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन यात्रा (22 अक्टूबर से शुरू) अंबाला में खत्म होगी, अंबाला और अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द।
  • 04654 अमृतसर - न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन की विशेष यात्रा (21 अक्टूबर से शुरू) सहारनपुर से छोटी होकर सहारनपुर और अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द की गई।
  • 09025 बांद्रा टर्मिनस - अमृतसर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन (19 अक्टूबर से शुरू) अंबाला में खत्म होगी
  • 09026 अमृतसर - बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन यात्रा (21 अक्टूबर से शुरू) अंबाला में खत्म होगी, अंबाला और अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द की गई।
  • 02237 वाराणसी-जम्मूतवी विशेष ट्रेन यात्रा (20 अक्टूबर से शुरू) सहारनपुर में समाप्त हुई।
  • 02238 जम्मूतवी - वाराणसी विशेष ट्रेन यात्रा (21 अक्टूबर से शुरू) सहारनपुर से छोटी, सहारनपुर और जम्मूतवी के बीच आंशिक रूप से रद्द।
  • 04131 प्रयाग-उधमपुर विशेष ट्रेन यात्रा (20 अक्टूबर से शुरू) सहारनपुर में समाप्त हुई
  • 04132 उधमपुर - प्रयाग एक्सप्रेस ट्रेन की विशेष यात्रा (21 अक्टूबर से शुरू) सहारनपुर में खत्म होगी, सहारनपुर और जम्मूतवी के बीच आंशिक रूप से रद्द।
  • 02355 पटना-जम्मूतवी विशेष ट्रेन यात्रा (20 अक्टूबर से शुरू) बरेली में खत्म होगी
  • 02356 जम्मूतवी - पटना एक्सप्रेस ट्रेन की विशेष यात्रा (21 अक्टूबर से शुरू) बरेली से छोटी होकर बरेली और जम्मूतवी के बीच आंशिक रूप से रद्द।
  • 00901 बांद्रा टर्मिनस - जम्मूतवी पार्सल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन यात्रा (18 अक्टूबर से शुरू) अंबाला में खत्म होगी
  • 00902 जम्मूतवी - बांद्रा टर्मिनस पार्सल विशेष ट्रेन यात्रा (20 अक्टूबर से शुरू) अंबाला में खत्म होकर अंबाला और जम्मूतवी के बीच आंशिक रूप से रद्द हुई।

डायवर्ट ट्रेनें

  • 00468 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन (19 अक्टूबर से शुरू) दिल्ली में खत्म होगी, दिल्ली और अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द।
  • 05910 लालगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा (19 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक) हनुमानगढ़-हिसार-भिवानी- रोहतक होकर चलने वाली।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement