Tuesday, April 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. छतों पर लगने वाली सौर ऊर्जा क्षमता 1,000 मेगावाट के पार, आयोजित होगा उपभोक्‍ता मेला

छतों पर लगने वाली सौर ऊर्जा क्षमता 1,000 मेगावाट के पार, आयोजित होगा उपभोक्‍ता मेला

छतों पर लगने वाली सौर ऊर्जा परियोजनाओं की क्षमता इस साल 1,000 मेगावाट को पार कर गई है। पिछले 12 महीने में देश में 513 मेगावाट उत्पादन क्षमता जोड़ी गई।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: October 19, 2016 16:56 IST
Paisa Quick: छतों पर लगने वाली सौर ऊर्जा क्षमता 1,000 मेगावाट के पार, आयोजित होगा उपभोक्‍ता मेला- India TV Paisa
Paisa Quick: छतों पर लगने वाली सौर ऊर्जा क्षमता 1,000 मेगावाट के पार, आयोजित होगा उपभोक्‍ता मेला

नई दिल्ली। देश में छतों पर लगने वाली सौर ऊर्जा परियोजनाओं की क्षमता इस साल 1,000 मेगावाट को पार कर गई है। पिछले 12 महीने में देश में 513 मेगावाट उत्पादन क्षमता जोड़ी गई। परामर्श कंपनी ब्रिज टू इंडिया ने कहा कि देश में छतों पर लगने वाली सौर ऊर्जा क्षमता 1,000 मेगावाट को पार कर गई है।

  • इंडिया सोलर रूफटॉप मैप शीर्षक से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में छतों पर लगने वाली सौर ऊर्जा क्षमता इस साल 1,000 मेगावाट को पार कर गई।
  • इंटरसोलर मुंबई में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत ने पिछले 12 महीने में 513 मेगावाट क्षमता का इजाफा किया।
  • यह पिछले 12 महीने में 113 प्रतिशत की दर से बढ़ा। इसके साथ कुल स्थापित क्षमता 1,020 मेगावाट पहुंच गई है।
  • पिछले साल क्षमता में जितनी वृद्धि हुई है, वह उससे पहले तक हुई कुल वृद्धि से अधिक है।
  • कुल क्षमता में 22 प्रतिशत इजाफा बिजली खरीद समझौता (पीपीए) आधारित परियोजनाओं के जरिये हुआ।
  • आने वाले साल में वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है और बाजार 2021 तक 12,700 मेगावाट हो जाने का अनुमान है।

सरकार शिकायतों के निपटान के लिए करेगी उपभोक्ता मेला का आयोजन 

सरकार यहां कनॉट प्लेस में कल से उपभोक्ता मेला का आयोजन कर रही है। इसमें ग्राहक अपनी शिकायतें पंजीकृत करा सकेंगे और साथ ही उन्हें उनके अधिकारों को लेकर शिक्षित किया जाएगा। इसमें ट्राई और एफएसएसएआई जैसे संस्थान भाग लेंगे।

  • उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा आयोजित इस मेले में इसके अलावा इसमें उद्योग संगठन तथा बड़ी कंपनियां भी भाग लेंगी।
  • उपभोक्ता मामलों का विभाग नई दिल्‍ली में कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में 20 अक्‍टूबर 2016 को उपभोक्ता मेला आयोजित कर रहा है।
  • इसका मकसद ग्राहकों की शिकायतों तथा उसके निपटान के लिए ग्राहकों, कंपनियों, नियामकों तथा उपभोक्ता मामलों के विभाग को एक मंच पर लाना है।
  • खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान 20-27 अक्‍टूबर को उपभोक्ता जागरुकता सप्ताह आयोजित करेंगे।
  • इसका आयोजन पूरे देश में होगा।
  • मेले में उपभोक्ता मामलों के विभाग की काउंसलिंग व्यवस्था नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन ग्राहकों को उनके अधिकार एवं जिम्मेदारी के बारे में जागरुक करेगा।
  • उन्हें शिकायतों के निपटान की प्रक्रिया, शिकायत दर्ज कराने आदि के बारे में जागरुक किया जाएगा। इस दौरान शिकायतों को दर्ज भी किया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement