Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इंडसइंड बैंक का मुनाफा चौथी तिमाही में 21.1 प्रतिशत बढ़ा, हुआ 751.61 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

इंडसइंड बैंक का मुनाफा चौथी तिमाही में 21.1 प्रतिशत बढ़ा, हुआ 751.61 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

निजी क्षेत्र के छठवें सबसे बड़े निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक का वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 21.1 प्रतिशत बढ़कर 751.61 करोड़ रुपए रहा है।

Abhishek Shrivastava
Published : Apr 19, 2017 06:49 pm IST, Updated : Apr 19, 2017 06:49 pm IST
इंडसइंड बैंक का मुनाफा चौथी तिमाही में 21.1 प्रतिशत बढ़ा, हुआ 751.61 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ- India TV Paisa
इंडसइंड बैंक का मुनाफा चौथी तिमाही में 21.1 प्रतिशत बढ़ा, हुआ 751.61 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

मुंबई। निजी क्षेत्र के भारत का छठवें सबसे बड़े निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक का वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 21.1 प्रतिशत बढ़कर 751.61 करोड़ रुपए रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 की जनवरी-मार्च तिमाही में 620.35 करोड़ रुपए था।

इस अवधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां एनपीए उसके सकल ऋण का 0.93 प्रतिशत रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 0.87 प्रतिशत थी। कंपनी का शुद्ध एनपीए उसके शुद्ध ऋण का 0.39 प्रतिशत रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 0.36 प्रतिशत था।

पूरे वित्त वर्ष 2016-17 में बैंक का शुद्ध लाभ 25.4 प्रतिशत बढ़कर 2,867.89 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में 2,286.45 करोड़ रुपए था। इसी प्रकार इस अवधि में बैंक की कुल आय 22.5 प्रतिशत बढ़कर 18,577.16 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले साल 15,168.69 करोड़ रुपए थी। बैंक के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए छह रुपए प्रति शेयर लाभांश देने की सिफारिश की है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement