Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Infosys का मुनाफा पहली तिमाही में 5.2% बढ़कर हुआ 3,802 करोड़ रुपए, आमदनी बढ़ने का जताया अनुमान

Infosys का मुनाफा पहली तिमाही में 5.2% बढ़कर हुआ 3,802 करोड़ रुपए, आमदनी बढ़ने का जताया अनुमान

इंफोसिस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सलिल पारेख ने कहा कि वार्षिक आधर पर 12.4 प्रतिशत स्थिर मुद्रा वृद्धि के साथ हमनें वित्त वर्ष 2019-20 की मजबूत शुरुआत की है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 12, 2019 17:12 IST
Infosys Q1 net grows 5.2 pc to Rs 3,802 cr- India TV Paisa
Photo:INFOSYS Q1 NET GROWS 5.2

Infosys Q1 net grows 5.2 pc to Rs 3,802 cr

नई दिल्‍ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी इंफोसिस ने शुक्रवार को बताया कि वित्‍त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 5.2 प्रतिशत बढ़कर 3,802 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने बताया कि वित्‍त वर्ष 2018-19 की समान तिमाही में उसे 3,612 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

बेंगलुरु स्थित कंपनी का राजस्‍व भी इस दौरान 13.9 प्रतिशत बढ़कर 21,803 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में 19,128 करोड़ रुपए था। इंफोसिस ने स्थिर विनियम दर पर चालू वित्त वर्ष में आमदनी में 8.5 से 10 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान जताया है। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल में आमदनी में 7.5 से 9.5 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया था।

इंफोसिस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्‍टर सलिल पारेख ने कहा कि वार्षिक आधर पर 12.4 प्रतिशत स्थिर मुद्रा वृद्धि के साथ हमनें वित्‍त वर्ष 2019-20 की मजबूत शुरुआत की है। उन्‍होंने कहा कि यह वृद्धि हमनें निरंतर अपने ग्राहकों पर ध्‍यान केंद्रित और निवेश के जरिये हासिल की है, जो हमारे उपभोक्‍ता संबंधों को मजबूती प्रदान करता है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement