Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Jio यूजर्स FREE में देख सकते है IPL 2017, बस करना होगा ये आसान सा काम

Jio यूजर्स FREE में देख सकते है IPL 2017, बस करना होगा ये आसान सा काम

अगर आप Jio यूजर्स हैं तो IPL 20 टूर्नामेंट देखने के लिए किसी तरह की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होगा।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: April 06, 2017 7:57 IST
Jio यूजर्स FREE में देख सकते है IPL 2017, बस करना होगा ये आसान सा काम- India TV Paisa
Jio यूजर्स FREE में देख सकते है IPL 2017, बस करना होगा ये आसान सा काम

नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) के कस्टमर्स अब इस समर सीजन में IPL के सभी मैचों का फ्री में मजा ले सकते है। मतलब साफ है, अगर आप Jio यूजर्स हैं तो IPL 20 टूर्नामेंट देखने के लिए किसी तरह की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होगा। हालांकि यहां यूजर्स को यह ध्यान देना होगा कि अब जियो की सेवाएं पेड हो गई हैं इसलिए आप 99 रुपए देकर रिलायंस जियो प्राइम का सब्सक्रिप्शन जरूर ले लें। इसके बाद केवल 303 रुपए के रिचार्ज में आपको जून तक समर सप्राइज आॅफर के अंतर्गत मुफ्त सेवाएं पाने का मौका मिल जाएगा।

यह भी पढ़े: Jio की फ्री सर्विस के बावजूद मुकेश अंबानी हो रहे है मालामाल, जानिए कैसे

Jio पर ऐसे देखें LIVE IPL 2017 

  • जियो सिम जिस स्मार्टफोन में लगा है उसमें JioTV ऐप होना जरूरी है।
  • एक साल तक जियो की कंटेंट सर्विस फ्री है, इसलिए जियो ऐप फ्री में यूज कर सकते हैं।
  • Jio TV App में टीवी चैनल्स के ऑप्शन मिलते हैं जिसमें सोनी मैक्स, सोनी सिक्स और Sony ESPN शामिल हैं।
  • इन चैनल्स पर IPL 2017 लाइव दिखाया जाएगा और इस ऐप के जरिए इन्हें फ्री देखा जा सकेगा।

यह भी पढ़े: रिलायंस जियो जल्‍द ला सकती है DTH सर्विस, लीक हुईं सेट टॉप बॉक्‍स की तस्‍वीरें

अगर नहीं ली है जियो प्राइम मेंबरशिप सर्विस

  • मैच का लाइव मजा लेने के लिए आपको केवल जियो टीवी ऐप पर जाने की जरूरत है। हालांकि इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि अगर आप जियो प्राइम यूजर नहीं हैं तो आपको यह सेवा आपको फ्री नहीं मिलेगी इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी होगी।

यह भी पढ़े: मुकेश अंबानी ने जियो कस्टमर्स को लिखी चिट्ठी, कहा- सर्विस में जल्द होगा सुधार, किया बेस्ट सर्विस का वादा

15 अप्रैल तक बढ़ गई सब्सक्रिप्शन की डेडलाइन

  • रिलायंस का यह ऑफर आम जियो यूजर्स को प्राइम मेंबर बनाने के लिए एक बड़ी कोशिश कही जा सकती है. क्योंकि कंपनी प्राइम सब्सक्रिप्शन की तारीख 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement