Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. TikTok पर सबसे ज्यादा फेमस कौन है? देखें लिस्ट

TikTok पर सबसे ज्यादा फेमस कौन है? देखें लिस्ट

Those who make videos on Ticketock are called Ticketock Creators. In this news, you will read about its top creators. We will tell you who is the most famous on Tick Talk?

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : July 01, 2020 19:57 IST
list of top TikTok stars in India- India TV Paisa
Photo:PIXABAY

list of top TikTok stars in India

नई दिल्ली: भारत में टिकटॉक के 25 करोड़ से ज्यादा यूजर्स है। टिकटॉक एप में आप 30 सेकंड के वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है। टिकटॉक पर वीडियो बनाने का काम करने वालों को टिकटॉक  क्रिएटर्स कहा जाता है। इस खबर में आप इसके टॉप क्रिएटर्स के बारें में पढ़ेंगे। हम आपको बताएंगे की टिक टॉक पर सबसे ज्यादा फेमस कौन है?

मिस्टर फैसु

ये एक टिकटॉक (Tik Tok) सुपरस्टार और फैशन ब्लॉगर हैं। इन्हें लोग मिस्टर फैसु के नाम से भी जानते हैं। टिकटॉक पर इनके 23 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

रियाज़ अली

रियाज़ अली भी बड़े टिकटॉक स्टार है जिनके 21 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है। रियाज़ अली टिकटोक एप पर डानसिंग और ह्यूमर के लिए मशहूर है। 

ऐवेज़ दरबार

अवेज दरबार के टिकटॉक पर 20 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह बहन अनम और अपनी मॉम फरजाना दरबार के साथ क्यूट वीडियो पोस्ट करते हुए नजर आते हैं। 

गरिमा चौरसिया

गरिमा चौरसिया टिकटॉक का जाना माना चेहरा हो गई हैं. गरिमा अपने डांस, अदा और बोल्डनेस से टिक टॉक पर छाई रहती हैं। गरिमा के  टिक टॉक पर 19.9 मिलियन फॉलेओर्स हैं।

जन्नत जुबैर

टिकटॉक पर  जन्नत जुबैर रहमानी के 19.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जन्नत जुबैर रहमानी एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री हैं। उन्होंने 2009 में अपने करियर की शुरुआत की थी। जन्नत ने 2011 में कलर्स टीवी के फुलवा के माध्यम से पहचान हासिल की। 

मंजुल खट्टर

मंजुल खट्टर  मॉडल, सिंगर, यू ट्यूबर और टीकटॉक स्टार है। वह टीकटॉक एप पर कॉमेडी वीडियो डालते है जिसे खूब पसंद किया जाता है। टिकटोक manjullll पर उनके कुल 12 मिलियन से ज्यादा follower है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement