Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Forbes: Jio के दम पर मुकेश अंबानी ग्लोबल गेम चेंजर की लिस्ट में टॉप पर, FREE सर्विस ने बदली लाखों लोगो की जिदंगी

Forbes: Jio के दम पर मुकेश अंबानी ग्लोबल गेम चेंजर की लिस्ट में टॉप पर, FREE सर्विस ने बदली लाखों लोगो की जिदंगी

Reliance Jio की FREE सर्विस के जरिए लाखों लोगों की जिंदगी बदलने के चलते मुकेश अंबानी Forbes की ग्लोबल गेम चेंजर की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: May 17, 2017 12:40 IST
Forbes: Jio के दम पर मुकेश अंबानी ग्लोबल गेम चेंजर की लिस्ट में टॉप पर, FREE सर्विस ने बदली लाखों लोगों की जिदंगी- India TV Paisa
Forbes: Jio के दम पर मुकेश अंबानी ग्लोबल गेम चेंजर की लिस्ट में टॉप पर, FREE सर्विस ने बदली लाखों लोगों की जिदंगी

नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) की फ्री (FREE) सर्विस के जरिए लाखों लोगों की जिंदगी बदलने और इंडस्ट्री में बदलाव लाने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी फोर्ब्स (Forbes) के ग्लोबल गेम चेंजर की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए है।Forbes: भारत में अरबपतियों की संख्या 100 के पार, मुकेश अंबानी सबसे अमीर

No

फोर्ब्स ने अंबानी के हवाले से लिखा है

जो कुछ भी डिजिटल हो सकता है, वह डिजिटल होने जा रहा है। भारत इसमें पीछे नहीं रह सकता।। फोर्ब्स ने इस लिस्ट के बारे में यह भी कहा है कि जहां कई बिजनेसमैन टर्नओवर बढ़ाने में लगे हैं, वहीं कई शख्स लोगों की जिंदगी को बदल दे रहे हैं। ये लोग भविष्य तय कर रहे हैं, शेयरहोल्डर का, कर्मचारियों का और लोगों का भी।यह भी पढ़े: Jio ने Airtel पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- तिकोना-एयरटेल सौदे से सरकार को होगा 217 करोड़ रुपए का नुकसान

No

25 लागों की लिस्ट में टॉप पर अंबानी

सालाना जारी होने वाली इस लिस्ट में फोर्ब्स 25 नामों को शामिल करता है। 60 साल के अंबानी को भारत में इंटरनेट का बिजनेस बदलने के लिए क्रेडिट दिया गया है। आपको बता दें कि जियो के जरिए अंबानी ने भारत की इंटरनेट व्यवस्था को बदलने का प्रयास किया। आपको बता दें कि इस लिस्ट में घरेलू सामानों की बिक्रेता कंपनी डिसन के फाउंडर जेम्स डिसन, ब्लैकरॉक के फाउंडर लैरी फिन्क, सऊदी अरब के प्रिन्स सलमान और सोशल मीडिया कंपनी स्नैप को के फाउंडर ईवन स्पीजेल को भी शामिल किया गया है।यह भी पढ़े: अगले महीने से Jio शुरू करेगी ब्रॉडबैंड सर्विस, 3 महीने तक फ्री मिलेगा 100Mbps स्‍पीड के साथ 100GB डाटा

No

इसलिए मिली टॉप रैंकिंग
ऑयल और गैस बिजनेस कर रहे अंबानी ने टेलिकॉम में चेंज लाने के लिए काफी तैयारी की और सस्ते ऑफर के साथ अपनी सर्विस लॉन्च की. छह महीने में ही जियो के 10 करोड़ सब्सक्राइबर हो गए थे। यह भी पढ़े: Jio ने लगाया Airtel पर बड़ा आरोप, कहा- 293 और 449 रुपए वाले प्लान में कंपनी ग्राहकों को कर रही है गुमराह

No

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement