Friday, May 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मारुति, हुंडई और टोयोटा के बाद निसान ने की दाम बढ़ाने की घोषणा, अगले महीने से महंगी हो जाएंगी कारें

मारुति, हुंडई और टोयोटा के बाद निसान ने की दाम बढ़ाने की घोषणा, अगले महीने से महंगी हो जाएंगी कारें

निसान ग्रुप ने जनवरी से निसान और डटसन सीरिज के वाहनों की कीमतें तीन फीसदी तक बढ़ाने की घोषणा की है। इससे पहले देश की बड़ी कंपनियां घोषणा कर चुकी हैं।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: December 14, 2015 16:32 IST
मारुति, हुंडई और टोयोटा के बाद निसान ने की दाम बढ़ाने की घोषणा, अगले महीने से महंगी हो जाएंगी कारें- India TV Paisa
मारुति, हुंडई और टोयोटा के बाद निसान ने की दाम बढ़ाने की घोषणा, अगले महीने से महंगी हो जाएंगी कारें

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी, हुंडई, टोयोटा, जनरल मोटर्स, मर्सिडीज बेंज और बीएमडब्ल्यू के बाद अब निसान ग्रुप ने कार की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। कार कंपनी निसान ग्रुप ने जनवरी से निसान और डटसन सीरिज के वाहनों की कीमतें तीन फीसदी तक बढ़ाने की घोषणा की है। निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक अरण मल्होत्रा ने एक बयान में कहा, लागत बढ़ने के कारण कीमतें बढ़ाई जा रही हैं।

38000 रुपए तक महंगी हो जाएगी निसान की गाड़ियां

भारत में निसान ब्रांड के वाहन माइक्रा हैचबैक से लेकर एसयूवी टेरानो तक की सीजिरज में उपलब्ध हैं जिनकी कीमत दिल्ली के शोरूम में 4.47 लाख रपए से 12.91 लाख रुपए के बीच है। यानी निसान की गाडिय़ां 38 हजार रुपए तक महंगी हो जाएगी। डटसन सीरिज के वाहनों में एंट्री-लेवल छोटी कार डटसन गो और मयूवी वाहन डटसन गो प्लस शामिल हैं जिनकी कीमत दिल्ली के शो रूम में 3.23 लाख रुपए से 4.76 लाख रुपए के बीच है।

इन कंपनियों की कारें भी होंगी महंगी

जनवरी से जिन कंपनियों की कारें महंगी होने जा रही हैं उसमें देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति और हुंडई भी शामिल है। मारुति ने गुरुवार को ही अपनी सभी कारों की कीमत 1 जनवरी से 20 हजार रुपए तक बढ़ाने का फैसला किया है। वहीं हुंडई ने अपनी सभी कारों की कीमत में 30 हजार रुपए तक की बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। इसके अलावा टोयोटा ने भी कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने हालांकि, अभी अपने अलग अलग वाहनों के मॉडल की वृद्धि के बारे में ब्यौरा तैयार नहीं किया है। इससे पहले जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज और बीएमडब्‍ल्‍यू ने भी क्रमश: दो और तीन फीसदी दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। यह मूल्य वृद्धि एक जनवरी से प्रभावी होगी और सभी मॉडलों पर होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement