One Nation-One Ration Card
नयी दिल्ली। उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को कहा कि आगामी एक जून से 'एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड' की व्यवस्था आरंभ हो जाएगी। पासवान ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान गणेश सिंह और कुछ अन्य सदस्यों पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी दी।
रामविलास पासवान ने कहा कि मौजूदा समय में राशन कार्ड के लिए 14 राज्यों में पॉश मशीन की सुविधा आरंभ हो गई है। जल्द ही 20 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में यह शुरू हो जाएगी। मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि अगले साल एक जून तक 'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड' की व्यवस्था आरंभ हो जाए। यह लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।






































