Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SAIL झारखंड में करेगी 4,000 करोड़ रुपये का निवेश, बढ़ेगी गुआ की खदानों की क्षमता

SAIL झारखंड में करेगी 4,000 करोड़ रुपये का निवेश, बढ़ेगी गुआ की खदानों की क्षमता

सेल के कार्यकारी निदेशक (संचालन) अजय अरोड़ा ने कहा, 'हमने अगले तीन साल में झारखंड में 4,000 करोड़ रुपये खर्च करने की प्रतिबद्धता जताई है।'

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Aug 28, 2021 05:38 pm IST, Updated : Aug 28, 2021 05:38 pm IST
SAIL झारखंड में करेगी 4,000...- India TV Paisa
Photo:FILE

SAIL झारखंड में करेगी 4,000 करोड़ रुपये का निवेश, बढ़ेगी गुआ की खदानों की क्षमता 

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) ने शनिवार को झारखंड में अगले तीन साल में गुआ खदानों की क्षमता बढ़ाने के लिए 4,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा झारखंड औद्योगिक और निवेश संवर्धन नीति (JIIPP) 2021 के शुभारंभ पर कंपनी ने भारी भरकम निवेश की घोषणा की है। सेल के झारखंड में बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) सहित पांच एकीकृत संयंत्र और तीन विशेष इस्पात संयंत्र हैं। 

सेल के कार्यकारी निदेशक (संचालन) अजय अरोड़ा ने कहा, 'हमने अगले तीन साल में झारखंड में 4,000 करोड़ रुपये खर्च करने की प्रतिबद्धता जताई है।' अरोड़ा ने कहा कि निवेश सेल की कैप्टिव गुआ खदानों की क्षमता को मौजूदा 4 एमटी से बढ़ाकर 10 मिलियन टन करने के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा, "हम चार मिलियन टन के पैलेट प्लांट के साथ-साथ विस्तार क्षमता के लाभ में निवेश कर रहे हैं। पैलेट प्लांट गुआ खदानों में एक ग्रीनफील्ड (ताजा) परियोजना है, और हम इसे तीन साल में करेंगे।"

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, "आप सभी झारखंड परिवार का हिस्सा हैं. और, हम चाहते हैं कि हमारा परिवार आगे बढ़े, ताकि राज्य की समृद्ध पहचान देश और दुनिया के सामने आए।" सोरेन ने कहा कि एक उन्नत औद्योगिक नीति तैयार की गई है और यह गर्व की बात है कि आपने झारखंड में निवेश करने की इच्छा व्यक्त की है। अपनी वैश्विक महत्वाकांक्षा के हिस्से के रूप में, कंपनी एक व्यापक विस्तार और आधुनिकीकरण कार्यक्रम से गुजर रही है जिसमें अत्याधुनिक हरित प्रौद्योगिकी पर जोर देने के साथ नई सुविधाओं का उन्नयन और निर्माण शामिल है

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement